फेसबुक पर दी चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी
पीड़िता ने तिलकामांझी थाने में की शिकायतप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश […]
पीड़िता ने तिलकामांझी थाने में की शिकायत
भागलपुर : अलीगंज एसिड अटैक के बाद अब मनचले फेसबुक पर भी इस घटना को फिर से दोहराने की धमकी देने लगे हैं. इसकी धमकी की शिकार इस बार छात्र नेत्री प्रियंका आनंद भगत हुई है.
मामले की लिखित शिकायत तिलकामांझी थाने में दी गयी है. मुंदीचक निवासी प्रियंका ने बताया कि एसिड अटैक के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही हूं. फेसबुक के माध्यम से लगातार लोगों को जागरूक भी कर रही हूं. इसी कड़ी में 5 मई को सुबह सात बजे मेरे फेसबुक पर राज कुमार नामक युवक ने अपशब्द बोलते हुए मुझ पर एसिड अटैक करने की धमकी दी.
पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. इस वजह से परिवार वाले भी भय में हैं. आगे प्रियंका ने कहा कि पुलिस को मामले की जानकारी और धमकी देने वाले का फोटोउपलब्ध करा दिया है. जो आदमी खुले आम इस तरह की धमकी दे सकता है, तो आगे कुछ भी कर सकता है. ऐसे में हमारी मांग है कि इस तरह की धमकी देने वाले युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये.