बड़े शहरों के लिए समर एक्स नहीं गांधीधाम के लिए नहीं मिल रहे यात्री

भागलपुर : छुट्टियों के मौसम में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने भागलपुर से मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई जैसे बड़े शहरों के लिए समर एक्सप्रेस जैसा अभी तक कोई विकल्प नहीं दिया है और न ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों को लगा कर भीड़ कम करने की कोई प्लानिंग बनायी है. समर एक्सप्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2019 2:30 AM

भागलपुर : छुट्टियों के मौसम में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने भागलपुर से मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई जैसे बड़े शहरों के लिए समर एक्सप्रेस जैसा अभी तक कोई विकल्प नहीं दिया है और न ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों को लगा कर भीड़ कम करने की कोई प्लानिंग बनायी है.

समर एक्सप्रेस जैसा विकल्प दिया भी है, तो वैसे शहरों के लिए जहां जानेवालों की संख्या नहीं के बराबर है. रेलवे ने जून तक के लिए भागलपुर-गांधी धाम समर एक्सप्रेस दिया है, जो भागलपुर से यात्रियों को लेकर रवाना तो जरूर होती है मगर, गांधी धाम पहुंचने से पहले यह खाली भी हो जाती है.

इसका केवल मुजफ्फरपुर, बेतिया, नरकटिया गांज, गोरखपुर, लखनऊ, अहमदाबाद उतरने वाले चंद लोगों को फायदा पहुंच रहा है. जबकि, मुंबई, दिल्ली, बनारस, सूरत आदि शहरों को जाने वालों की तादाद कुछ ज्यादा ही है मगर, रेलवे का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है. गर्मी की छुट्टी होने वाली है और इसके दो-तीन माह पहले से ही रिजर्वेशन कराने से लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनों की सीटें फुल हो चुकी है. यात्रा की प्लानिंग बनाने वाले बिचौलियों के संपर्क में आने लगे हैं.

इन ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट : विक्रमशिला एक्सप्रेस, मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस, मालदा टाउन-न्यू दिल्ली एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, न्यू दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. ऐसी स्थिति में तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या टिकट काउंटर पर अधिक है.

Next Article

Exit mobile version