मजबूत रहेगा माॅनसून, 14 व 15 को बारिश की संभावना
सबौर : इस वर्ष भागलपुर सहित बिहार में मजबूत माॅनसून की संभावना है. मौसम विभाग ने भी इस साल माॅनसून में अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त कर रहा है. मौसम विभाग से जारी प्री मानसून पूर्वानुमान में लगभग 890 एमएम बारिश होने की बात बतायी गयी है. माॅनसून के दौरान 96 प्रतिशत वर्षा की संभावना […]
सबौर : इस वर्ष भागलपुर सहित बिहार में मजबूत माॅनसून की संभावना है. मौसम विभाग ने भी इस साल माॅनसून में अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त कर रहा है. मौसम विभाग से जारी प्री मानसून पूर्वानुमान में लगभग 890 एमएम बारिश होने की बात बतायी गयी है. माॅनसून के दौरान 96 प्रतिशत वर्षा की संभावना व्यक्त की गयी है. किसानों के लिए इस साल मानसून खुशियां लेकर आयेगा. शुक्रवार की सुबह पछुआ हवा चलने से परेशानी बढ़ गयी है. गर्मी से अभी राहत की कोई उम्मीद नहीं है.
विशेषज्ञों के अनुसार पछुआ हवा चलेगी. 14 मई को पांच एमएम व 15 मई को 10 एमएम बारिश की संभावना है. अगले दो दिनों तक आकाश में हल्के बादल छा सकते हैं, जिससे गर्मी में और बढ़ोतरी होगी. शुक्रवार को भागलपुर और आसपास का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24,0 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्दता 71 प्रतिशत और पश्चिमी हवा 1,8 किलोमीटर की रफ्तार से चली.