छात्र ने लगायी फांसी
भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर बढ़ई टोला में शनिवार की शाम छात्र रणविजय शर्मा उर्फ चिट्टू (25) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. चिट्टू का शव घर की ऊपरी मंजिल के कमरे में पंखा से लटकता मिला. पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही परिजन शव को नीचे उतार चुके थे. रणविजय एसडीओ […]
भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर बढ़ई टोला में शनिवार की शाम छात्र रणविजय शर्मा उर्फ चिट्टू (25) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. चिट्टू का शव घर की ऊपरी मंजिल के कमरे में पंखा से लटकता मिला. पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही परिजन शव को नीचे उतार चुके थे. रणविजय एसडीओ ऑफिस के रिटायर्ड कर्मचारी सुरेश शर्मा का तीसरा पुत्र था. सुरेश पहले चकबंदी में भी कार्यरत थे.
पिता के मुताबिक, रणविजय एक निजी संस्थान से एमबीए की तैयारी कर रहा था. सफलता नहीं मिलने के कारण वह अक्सर तनाव में रहता था. इस कारण उसने फांसी लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही इशाकचक थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.
पुलिस को दिये बयान में सुरेश शर्मा ने कहा कि शाम में वे सैंडिस कंपाउंड में टहल रहे थे. तभी घर से पत्नी का फोन आया. पत्नी ने कहा कि चिट्टू अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है. इस कारण मन काफी घबरा रहा है. सूचना पाकर सुरेश घर पहुंचे और अन्य परिजनों के सहयोग से दरवाजा तोड़ा. भीतर पंखे के सहारे चिट्टू ने फांसी लगा ली थी. उसका शरीर अकड़ गया था. भय से परिजनों ने पुलिस तक को सूचना नहीं दी. किसी तरह आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.