मुख्यधार से इंटकवेल तक आयेगा पानी
भागलपुर : शहर में खराब जलापूर्ति व्यवस्था और पहले फेज में हो रहे काम की धीमी गति को लेकर बुधवार को बुडको के चीफ इंजीनियर मदन मोहन प्रसाद भागलपुर पहुंचे. गंगा के मुख्यधार से इंटकवेल तक कैसे पानी लाया जाये इसको लेकर उन्होंने वाटर वर्क्स, बरारी पुल घाट और बाबूपुर के पास गंगा घाट का […]
भागलपुर : शहर में खराब जलापूर्ति व्यवस्था और पहले फेज में हो रहे काम की धीमी गति को लेकर बुधवार को बुडको के चीफ इंजीनियर मदन मोहन प्रसाद भागलपुर पहुंचे. गंगा के मुख्यधार से इंटकवेल तक कैसे पानी लाया जाये इसको लेकर उन्होंने वाटर वर्क्स, बरारी पुल घाट और बाबूपुर के पास गंगा घाट का निरीक्षण किया.
चीफ इंजीनियर मदन मोहन प्रसाद ने कहा कि पहली प्राथमिकता है कि शहर के लोगों को कैसे पानी मिले. बुडको के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार, बुडको के कंसलटेंट के नेशनल टीम लीडर तनय कुमार दास के साथ बाबूपुर के पास गंगा के मुख्यधार को देखा और इस जगह से इंटक वेल तक पानी कैसे लाया जाये इसको लेकर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि गंगा के मुख्यधार से इंटकवेल तक पानी लाने को लेकर बने प्रपोजल को देखेंगे.
इसके पहले वह पुल घाट भी गये, जहां जलापूर्ति के दूसरे फेज में इंटकवेल बनना है. उन्होंने कहा कि मुख्यधार से पानी लाने के लिए लगभग 11 करोड़ का स्टीमेट है. उनसे पूछा गया कि मुख्य धार से पानी लाने की योजना को एडीबी अस्वीकार कर दिया था. इस पर उन्होंने कहा कि एडीबी अस्वीकार कर देगी तो भागलपुर की जनता पानी नहीं पीयेगी एेसी बात तो नहीं है.