इस वर्ष प्री पीएचडी परीक्षा होने की संभावना है कम
भागलपुर : तिलकामांझी विश्वविद्यालय में प्री पीएचडी परीक्षा का आयोजन को लेकर उधेड़बुन की स्थिति बनी हुई है. दरअसल, 22 माह पहले 2017 में प्री पीएचडी परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसमें पास हुए करीब 50 छात्रों का पीएचडी कोर्स अब तक शुरू नहीं हुआ है. परीक्षा में पास हुए छात्रों को अब तक पीएचडी […]
भागलपुर : तिलकामांझी विश्वविद्यालय में प्री पीएचडी परीक्षा का आयोजन को लेकर उधेड़बुन की स्थिति बनी हुई है. दरअसल, 22 माह पहले 2017 में प्री पीएचडी परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसमें पास हुए करीब 50 छात्रों का पीएचडी कोर्स अब तक शुरू नहीं हुआ है. परीक्षा में पास हुए छात्रों को अब तक पीएचडी कोर्स कराने वाले गाइड नहीं मिले हैं.
प्रभारी कुलपति डॉ लीलाचंद साहा ने बताया कि जब तक 2017 में उत्तीर्ण छात्रों काे पीएचडी कोर्स शुरू नहीं होगा, नयी परीक्षा लेकर छात्राें को कतार में रख कर इंतजार कराना उचित नहीं है. कुलपति ने कहा कि अगर इस साल प्री पीएचडी की परीक्षा होती है तो सीटों की संख्या कम रह सकती है.
इधर, 2017 की प्री पीएचडी परीक्षा में पास हुए छात्रों का कहना है कि दो साल बीतने को है, अब तक पीएचडी कोर्स पूरा हो गया होता. देशभर के कई विश्वविद्यालयों व अन्य संस्थानों में पीएचडी डिग्रीधारकों के लिए वेकेंसी भी निकल गयी. पीएचडी कोर्स शुरू होने का इंतजार कर रहे छात्र वेकेंसी में आवेदन नहीं कर पाये.