सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछने का आरोप

भागलपुर: पीजी कॉमर्स के चतुर्थ सेमेस्टर की बहुद्देशीय प्रशाल में सोमवार को आयोजित परीक्षा में सिलेबस से बाहर का प्रश्न पूछने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने विरोध किया. छात्रों का कहना था कि एमकॉम के 13वां पेपर वित्तीय बाजार व संस्थान के पूछे गये प्रश्न सिलेबस से बाहर के हैं. अभी तक किताबें उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2014 10:53 AM

भागलपुर: पीजी कॉमर्स के चतुर्थ सेमेस्टर की बहुद्देशीय प्रशाल में सोमवार को आयोजित परीक्षा में सिलेबस से बाहर का प्रश्न पूछने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने विरोध किया.

छात्रों का कहना था कि एमकॉम के 13वां पेपर वित्तीय बाजार व संस्थान के पूछे गये प्रश्न सिलेबस से बाहर के हैं. अभी तक किताबें उपलब्ध नहीं करवायी गयी और न ही इस विषय की पढ़ाई हुई. इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रवि कुमार ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की कि विभागाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाये और उन्हें पद से हटाया जाये. नये छात्रों के लिए पुस्तकें मंगायी जाये. ऐसा नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version