profilePicture

होटल समेत कई दुकानों को िजप का नोटिस

भागलपुर : जिला परिषद ने एकरारनामा अवधि समाप्त होने के बाद नवीकरण नहीं करने और बकाया भुगतान न करने पर कार्रवाई शुरू कर दी है. जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने धनंजय होटल समेत कई को पत्र जारी करते हुए कहा है कि एकरारनामा का समय पर नवीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2019 3:09 AM

भागलपुर : जिला परिषद ने एकरारनामा अवधि समाप्त होने के बाद नवीकरण नहीं करने और बकाया भुगतान न करने पर कार्रवाई शुरू कर दी है. जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने धनंजय होटल समेत कई को पत्र जारी करते हुए कहा है कि एकरारनामा का समय पर नवीकरण नहीं कराये जाने पर क्यों न आपकी दुकान का आवंटन रद्द करते हुए दुकान खाली करवा दिया जाये. पत्र के साथ दुकान मालिकों को उनके आवंटन के समय किये एकरारनामा व अंतिम तिथि का जिक्र करते हुए बकाया राशि के भुगतान करने का अंतिम समय भी दिया गया है.

यह हैं जिला परिषद की दुकानें : जिला परिषद को 285 दुकानों से किराया मिलता है. इसमें शहरी क्षेत्र में 128 दुकानों के अलावा बिहपुर में 97, शाहकुंड में 19, नवगछिया में एक, सन्हौला में 25, कहलगांव में सात और पीरपैंती में आठ दुकानें हैं. दुकानों का किराया ही जिला परिषद के आय का मुख्य स्रोत है.
यह कहते हैं जिप अध्यक्ष : जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने बताया कि करीब 25 दुकानों का एग्रीमेंट खत्म हो चुका है. बिना अनुमति के दुकानों का चोरी-छिपे विस्तार कर रहे हैं. अधिकारी भी दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. किराया का भुगतान नहीं करने वाले दुकानों का एकरारनामा रद्द किया जाएगा. उन्होंने दुकानदार और होटल संचालक के मनमानी करने और चेतावनी के बावजूद किराया का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया.

Next Article

Exit mobile version