भागलपुर : भागलपुर से रोजाना खुलने वाली सुबह की इंटरसिटी दानापुर नहीं जायेगी. दानापुर रेल मंडल में मंगलवार से रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) काम शुरू हो गया है और यह 21 जून तक चलेगा. 09 से 19 मई तक दानापुर के बदले पटना तक ही जायेगी और वहीं से भागलपुर लौट जायेगी.
भागलपुर से सुबह की इंटरसिटी पटना तक ही
भागलपुर : भागलपुर से रोजाना खुलने वाली सुबह की इंटरसिटी दानापुर नहीं जायेगी. दानापुर रेल मंडल में मंगलवार से रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) काम शुरू हो गया है और यह 21 जून तक चलेगा. 09 से 19 मई तक दानापुर के बदले पटना तक ही जायेगी और वहीं से भागलपुर लौट जायेगी. मोकामा-पटना के बीच […]
मोकामा-पटना के बीच नियंत्रित होकर चलेगी अपर इंडिया
ट्रेन संख्या 13133 सियालदह वाराणसी अपर इंडिया एक्सप्रेस दो जून से आठ जून तक मोकामा और पटना के बीच 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
विक्रमशिला सहित कई ट्रेनें आरआरआइ से नहीं होंगी प्रभावित
विक्रमशिला, जयनगर, गरीब रथ जैसे कुछ लंबी दूरी के प्रमुख ट्रेनों का परिचालन पूर्ववत किया जायेगा. इस आरआरआइ कार्य से उनका परिचालन अप्रभावित रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement