कल से सुलतानगंज में रुकेगी फरक्का एक्सप्रेस

भागलपुर : भागलपुर के रास्ते चलने वाली मालदा-नयी देहली (न्यू फरक्का) एक्सप्रेस शनिवार से सुलतानगंज में रुकेगी. रेलवे बोर्ड ने इसपर मुहर लगा दी है. वहीं, पूर्व रेलवे मुख्यालय ने भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. हालांकि, ठहराव का निर्णय पहले का है, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण यह लंबित था. फरक्का एक्सप्रेस सप्ताह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2019 3:33 AM

भागलपुर : भागलपुर के रास्ते चलने वाली मालदा-नयी देहली (न्यू फरक्का) एक्सप्रेस शनिवार से सुलतानगंज में रुकेगी. रेलवे बोर्ड ने इसपर मुहर लगा दी है. वहीं, पूर्व रेलवे मुख्यालय ने भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. हालांकि, ठहराव का निर्णय पहले का है, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण यह लंबित था.

फरक्का एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन मालदा से मंगलवार व शनिवार एवं नयी दिल्ली से गुरुवार व रविवार को चलती है. फरवरी के अंतिम सप्ताह से ही न्यू फरक्का का ठहराव सुतालनगंज में होना था. श्रावणी मेले से पहले ठहराव होने कारण श्रद्धालुओं को इससे काफी सहूलियत मिलेगी. सीपीआरओ निखिल चक्रवर्ती ने बताया कि रेल मंत्रालय से ट्रेन ठहराव का निर्देश मिल गया है. प्रयोग के तौर पर एक जून से अगले छह माह तक सुलतानगंज में ट्रेन का ठहराव होगा.

सुलतानगंज में दो मिनट का होगा ठहराव. फरक्का एक्सप्रेस का सुलतानगंज में दो मिनट का ठहराव होगा. यह ट्रेन मालदा सुबह 09:05 बजे रवाना होती है. यह भागलपुर दोपहर 12:51 में पहुंचती है और 12:56 बजे रवाना हो जाती है. ट्रेन सुलतानगंज दोपहर 01:17 बजे पहुंचेगी और दो मिनट तक रुक कर यहां से रवाना होगी. इससे यात्रियों को फायदा होगा.

Next Article

Exit mobile version