मॉनसून से पहले हुई बारिश ने निगम की सफाई व्यवस्था की खोली पोल, सड़क पर बहा नाला
भागलपुर : मॉनसून से पहले ही रविवार अलसुबह हुई बारिश ने निगम के सफाई व्यवस्था की पोल खाेलकर रख दी. बारिश की वजह से शहर के मुख्य बाजार समेत ज्यादातर इलाकों में जाम पड़े नालों का पानी व कचरा सड़क पर बह आया. शहर के वेराइटी चौक, उल्टा पुल के नीचे मुख्य सब्जी बाजार की […]
भागलपुर : मॉनसून से पहले ही रविवार अलसुबह हुई बारिश ने निगम के सफाई व्यवस्था की पोल खाेलकर रख दी. बारिश की वजह से शहर के मुख्य बाजार समेत ज्यादातर इलाकों में जाम पड़े नालों का पानी व कचरा सड़क पर बह आया. शहर के वेराइटी चौक, उल्टा पुल के नीचे मुख्य सब्जी बाजार की स्थिति पूरी तरह नारकीय हो गयी. शहर के सभी वार्ड में बारिश से मुख्य सड़क और गली कीचड़मय हो गया. सबौर में भी बारिश के बाद सड़क पर फैली गंदगी से परेशानी हुई.
बरसात में और बिगड़ेंगे हालात: निगम की लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक शहर के मुख्य नालों तक की उड़ाही नहीं की गयी. जबकि मॉनसून की बारिश शुरू होने वाली है. उप नगर आयुक्त सतेंद्र प्रसाद वर्मा की ओर से नाला उड़ाही शुरू करने को लेकर स्वच्छता प्रभारी और जोनल प्रभारी को निर्देश दिया गया था.
लेकिन अब तक इस ओर कुछ नहीं हुआ है. शनिवार को सशक्त स्थायी समिति में इसको लेकर चर्चा भी हुई. इस काम के लिए हर जोन में पचास सफाईकर्मी का एक ग्रुप रखने की बात भी हुई. लेकिन बैठक का बहिष्कार होने के कारण इस पर चर्चा नहीं हो पायी.