ट्रक से दब कर एक ही परिवार के चार की मौत

नवगछिया: नवगछिया बस स्टैंड के पास मंगलवार की सुबह ट्रक पलटने से ट्रक के नीचे दब कर चार लोगों की मौत हो गयी. चारों एक ही परिवार के हैं. मृतकों में समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के हलई ओपी अंतर्गत चक सिकंदर निवासी बैजू यादव की गर्भवती पत्नी किरण देवी (30), उसका चार वर्षीय पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2014 11:47 AM

नवगछिया: नवगछिया बस स्टैंड के पास मंगलवार की सुबह ट्रक पलटने से ट्रक के नीचे दब कर चार लोगों की मौत हो गयी. चारों एक ही परिवार के हैं. मृतकों में समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के हलई ओपी अंतर्गत चक सिकंदर निवासी बैजू यादव की गर्भवती पत्नी किरण देवी (30), उसका चार वर्षीय पुत्र आनंद कुमार, दो वर्षीया पुत्री रोशनी कुमारी व साला भागलपुर जिले के कहलगांव अंतीपुर थाना क्षेत्र के तौफिल दियारा के बिन्देश्वरी यादव का पुत्र भोला यादव (25) शामिल है.

समस्तीपुर से तौफिल दियारा जा रहे थे
किरण देवी का भाई भोला यादव अपनी बहन को ससुराल समस्तीपुर से लेकर अपने घर तौफिल दियारा जा रहा था. नवगछिया स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर नवगछिया बस स्टैंड के पास कहलगांव जाने वाली गाड़ी की प्रतीक्षा कर रहा था. पूर्णिया जा रहे बालू लदे ट्रक को पीछे से जा रहे ट्रक ने ओवर टेक करने के दौरान साइड से धक्का मार दिया. इससे बालू लदा ट्रक पलट गया.

राजमार्ग के किनारे सवारी वाहन की प्रतीक्षा में खड़े सभी चारों लोग ट्रक के नीचे दब गये. इस हादसे में महिला सहित दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी. भोला यादव का कमर से नीचे का शरीर ट्रक के नीचे बुरी तरह से फंस गया. वह करीब डेढ़ घंटे तक कराहता रहा.

जेसीबी से ट्रक हटा भोला को निकाला
जेसीबी से ट्रक को हटाने के बाद भोला यादव को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. अन्य शवों को भी पुलिस ने ट्रक के नीचे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. ट्रक के नीचे दबने से तीनों शव पूरी तरह क्षत विक्षत हो गये थे. घटना की जानकरी नवगछिया पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन से दी. सूचना मिलते ही परिजन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. सभी शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. नवगछिया थाना के अनि एके आजाद ने बताया कि दोनों ट्रक को जब्त कर लिया गया है. दोनों गाड़ी के चालक व सह चालक भाग गये. नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version