नहीं पकड़े गये पार्षद के हमलावर

भागलपुर: बड़ी पोस्टऑफिस के पास पार्षद चमरू खान और पार्षद पति साबिर खान पर हुए जानलेवा हमले के मामले में एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाये हैं. घटना के तीन दिन बीत गये. पुलिस हुसैनाबाद, मोगलपुरा, बदरेआलमपुर समेत शहर के दक्षिणी हिस्से में लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन सफलता नहीं मिल पायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 8:36 AM

भागलपुर: बड़ी पोस्टऑफिस के पास पार्षद चमरू खान और पार्षद पति साबिर खान पर हुए जानलेवा हमले के मामले में एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाये हैं. घटना के तीन दिन बीत गये. पुलिस हुसैनाबाद, मोगलपुरा, बदरेआलमपुर समेत शहर के दक्षिणी हिस्से में लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन सफलता नहीं मिल पायी है. हालांकि घटना में संलिप्त लाल टी-शर्ट पहने हुए शूटर की पुलिस ने पहचान कर ली है.

वह शूटर चर्चित फिरोज गैंग से संबंधरखता है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. उधर, बाकी फरार अपराधियों की भी पुलिस ने पहचान का दावा किया है. सिटी एएसपी वीणा कुमारी के नेतृत्व में विधि-व्यवस्था इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, कोतवाली इंस्पेक्टर कन्हैया लाल, मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर जमील असगर, तिलकामांझी थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मामले के उद्भेदन में लगे हैं. बुधवार को टीम में शामिल अफसरों के साथ एसएसपी विवेक कुमार ने मंत्रणा की और केस में अब तक हुई प्रगति की जानकारी ली. एसएसपी ने अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया. पुलिस मामले को जमीन विवाद के अलावा गैंगवार से भी जोड़ कर देख रही है.

हालांकि जख्मी पार्षद ने पुलिस को साफ तौर पर कह दिया है कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है. वह 20 सालों से सामाजिक कार्यो में जुटा है. तीन टर्म से अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व कर रहा है. अपराधी साबिर को मारने आये थे, लेकिन धोखे में मुङो गोली मार दी.

Next Article

Exit mobile version