गूंगी से दुष्कर्म मामले में तीन पर आरोप सत्य
भागलपुर: इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के जय मंगल टोला के खेत में 22 वर्षीय गूंगी महिला से दुष्कर्म मामले में तीन आरोपियों पर आरोप सत्य पाया गया है. नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने अपनी रिपोर्ट में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. मामला 11 जून 2014 का है. पीड़िता की मां के बयान […]
भागलपुर: इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के जय मंगल टोला के खेत में 22 वर्षीय गूंगी महिला से दुष्कर्म मामले में तीन आरोपियों पर आरोप सत्य पाया गया है. नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने अपनी रिपोर्ट में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.
मामला 11 जून 2014 का है. पीड़िता की मां के बयान पर गांव के गुरुदयाल मंडल, सोने लाल मंडल व जीतन मंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. बलात्कार का आरोप गुरुदयाल पर है, जबकि सोने लाल और जीतन पर गुरुदयाल को जबरदस्ती छुड़ा कर ले जाने का आरोप है. पुलिस की जांच में तीनों पर सारे आरोप सही पाये गये. एसपी ने कहा है कि इस मामले में जब्त प्रदर्श को विधि-विज्ञान प्रयोगशाला पटना जांच में भेजें. साथ ही आरोपियों के आपराधिक इतिहास का भी पता लगायें.
क्या है मामला. रात में गूंगी महिला शौच के लिए खेत में गयी थी. काफी देर तक नहीं लौटने पर परिजन को चिंता हुई. इस दौरान खेत से महिला के पुत्र के रोने की आवाज सुनायी दी. परिजन खेत में पहुंचे तो गुरुदयाल महिला के साथ दुष्कर्म कर रहा था. परिजनों को देख गुरुदयाल भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया. घटनास्थल पर गुरुदयाल का मोबाइल गिर गया था, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरोपी गुरुदयाल को लेकर महिला के परिजन अपने घर पहुंचे तभी सोने लाल व जीतन वहां पहुंच गुरुदयाल को छुड़ा ले गये. घटनाथल से बरामद मोबाइल और पीड़िता के शरीर का कपड़ा, जिस पर दाग लगा था, उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.