पोस्टमार्टम रिपोर्ट: गला दबा की गयी थी राहुल की हत्या
भागलपुर: विनायक होम्स एंड रियल इस्टेट लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर राहुल तोमर ने फांसी लगा कर आत्महत्या नहीं की थी. बल्कि उसकी गला कर हत्या कर दी गयी थी. 20 जनवरी को मुंदीचक के जानकी प्रसाद लेन स्थित विजय साह के मकान में राहुल की लाश मिली थी. राहुल मकान के तीसरे तल्ले में किराये […]
भागलपुर: विनायक होम्स एंड रियल इस्टेट लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर राहुल तोमर ने फांसी लगा कर आत्महत्या नहीं की थी. बल्कि उसकी गला कर हत्या कर दी गयी थी. 20 जनवरी को मुंदीचक के जानकी प्रसाद लेन स्थित विजय साह के मकान में राहुल की लाश मिली थी.
राहुल मकान के तीसरे तल्ले में किराये पर रहते थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राहुल को गला दबा कर मार डाला गया था. गला दबने के कारण उसका दम घुट गया और मौत हो गयी. इस मामले में पहले तिलकामांझी थाने में यूडी केस दर्ज हुआ था. एसएसपी ने जोनल आइजी को पत्र लिख कर पूरे मामले की जानकारी दी है. पत्र के मुताबिक मृतक के पिता हरबीर सिंह तोमर ने वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिख कर राहुल के हत्या की आशंका जतायी थी और प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी.
सिटी एएसपी ने राहुल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन किया, जिसमें हत्या की बात सामने आयी. इसके बाद हरबीर सिंह तोमर के आवेदन पर पुलिस ने जांच शुरू की. एएसपी ने यूडी केस को हत्या में बदलने का निर्देश तिलकामांझी पुलिस को दिया. लेकिन तिलकामांझी पुलिस ने कांड दर्ज नहीं किया. दोबारा निर्देश के बाद राहुल के हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई. इसमें अज्ञात अपराधियों पर हत्या का आरोप लगाया गया. वर्तमान में यह कांड अनुसंधान अंतर्गत है.
ब्रांच से जुड़ा है राहुल की हत्या का तार
राहुल तोमर घर जाने वाला था. लेकिन अचानक उसकी हत्या हो गयी. मामले को भ्रमित करने के लिए हत्या को आत्महत्या का रूप दे दिया गया. आखिर राहुल की हत्या के पीछे क्या वजह थी. वह मूलत: ग्वालियर का रहनेवाला था. पुलिस के अनुसार हत्या का तार ब्रांच से जुड़ा हुआ है. जनवरी माह में विनायक होम्स एंड रियल इस्टेट लिमिटेड के ब्रांच ऑफिस में मैनेजर समेत कुल तीन कर्मी कार्यरत थे. लेकिन हत्या से कुछ दिन पूर्व में एक युवती स्टाफ ने अचानक काम छोड़ दिया था. उसके बाद ब्रांच में मैनेजर राहुल और प्यून ही बच गये थे. पुलिस इस कांड को उस युवती से भी जोड़ कर देख रही है. क्योंकि मृतक की डायरी में कई लव सांग लिखे मिले थे. पुलिस उस युवती की भी तलाश कर रही है. कंपनी में करीब 300 लोगों ने इंवेस्ट किया है. कंपनी पैसे के बदले जमीन देती है.
16 जनवरी को था रिजव्रेशन
16 जनवरी को राहुल घर जाने के लिए भागलपुर से ट्रेन पकड़नेवाला था. 16 जनवरी को ही उसकी बात अपने पिता से हुई थी. राहुल ने अपने पिता को बताया था कि वह घर आ रहा है और 16 का ही रिजव्रेशन है. लेकिन गाड़ी लेट है. इस कारण तीन-चार दिन मेरा मोबाइल बंद रहेगा. इसके बाद 20 जनवरी को राहुल अपने कमरे में मृत पाया गया.