शाम से देर रात तक अंधेरे में डूबा रहा शहर, गर्मी से तड़पते रहे लोग
भागलपुर : गुरुवार को बिजली की हालत दयनीय रही. पारा चढ़ने के साथ दिन में लोगों को कट का सामना करना पड़ा. शाम के बाद ओवर लोड बढ़ने के साथ हाइटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरने लगा. इसके साथ ही एक-एक कर पावर सब स्टेशन की बिजली ठप पड़ने लगी. सबसे पहले सबौर ग्रिड […]
भागलपुर : गुरुवार को बिजली की हालत दयनीय रही. पारा चढ़ने के साथ दिन में लोगों को कट का सामना करना पड़ा. शाम के बाद ओवर लोड बढ़ने के साथ हाइटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरने लगा. इसके साथ ही एक-एक कर पावर सब स्टेशन की बिजली ठप पड़ने लगी. सबसे पहले सबौर ग्रिड से आने वाली आपूर्ति लाइन (हाइटेंशन) का झुरखुरिया जंगल में तार टूट कर गिरा और सिविल सर्जन उपकेंद्र की बिजली ठप हो गयी.
इस लाइन पर स्थापित टीटीसी उपकेंद्र की भी बिजली प्रभावित हो गयी. यह रात करीब दो बजे तक दुरुस्त नहीं हो पाया. उधर, सबौर ग्रिड से ही अलीगंज को जाने वाली दोनों आपूर्ति भागलपुर-1 व 2 ब्रेकडाउन हो गया. इस लाइन पर स्थापित मोजाहिदपुर पावर हाउस भी बिजली फेल हो गयी.
पीने के लिए परेशान रहे लोग: बिजली न रहने के कारण लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी पीने के पानी को लेकर हुई. ऊमस भरी गर्मी में घर में एक पल बिताना मुश्किल हो गया. बिजली से चलने वाले उपकरण बेकार हो गये. फ्रिज, कूलर, एसी आदि शो पीस बनकर रह गया.
फेल रहने वाले बिजली उपकेंद्र: सिविल सर्जन, टीटीसी, मोजाहिदपुर पावर हउास, अलीगंज. फीडर : भीखनपुर, बरहपुरा, घंटाघर, खलीफाबाग, नयाबाजार, रेलवे, हॉस्पिटल, विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटल बाबू, आकाशवाणी, हबीबपुर व कजरैली.