कार्रवाई: स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व सीएस का एक वेतनवृद्धि रोका
भागलपुर : स्वास्थ्य विभाग ने सृजन घोटाले में गबन हुई 40,75, 483 रुपये की राशि को लेकर पूर्व सिविल सर्जन सह अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ उदय शंकर चौधरी के खिलाफ कार्रवाई कर दी है. इन पर चले विभागीय कार्रवाई चलाते हुए संचालन पदाधिकारी ने उनके एक वेतनवृद्धि पर रोक लगा दी है. विभाग ने […]
भागलपुर : स्वास्थ्य विभाग ने सृजन घोटाले में गबन हुई 40,75, 483 रुपये की राशि को लेकर पूर्व सिविल सर्जन सह अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ उदय शंकर चौधरी के खिलाफ कार्रवाई कर दी है. इन पर चले विभागीय कार्रवाई चलाते हुए संचालन पदाधिकारी ने उनके एक वेतनवृद्धि पर रोक लगा दी है. विभाग ने उक्त पदाधिकारी पर सरकारी राशि गबन कर सृजन महिला विकास संस्थान के सबौर खाते में राशि जमा करने व उक्त राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था.
विभागीय कार्रवाई के संचालन के दौरान आरोपित पदाधिकारी से 26 सितंबर 2018 और पांच दिसंबर 2018 को शोकॉज किया था. दूसरे शोकॉज के जवाब में आरोप से इनकार करते हुए पूर्व सिविल सर्जन ने इसे कालांतर से प्रक्रियात्मक भूल बताया और मेरे कार्यकाल तक किसी प्रकार की राजस्व क्षति या अनियमितता नहीं होने की बात कही.