छेड़खानी का विरोध करने पर लफंगों ने पीट कर घायल किया

भागलपुर : किलकारी समर कैंप के समापन के बाद लौटते कलाकारों से हुई मारपीट में नवगछिया के धरहरा के छह युवक घायल हो गये. घायलों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भर्ती युवकों में विवेक, कुणाल, पिंकू, शुभम, आजाद, किशन शामिल हैं. एक युवक के सिर में चोट लगी है. सीटी स्कैन कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2019 7:07 AM

भागलपुर : किलकारी समर कैंप के समापन के बाद लौटते कलाकारों से हुई मारपीट में नवगछिया के धरहरा के छह युवक घायल हो गये. घायलों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भर्ती युवकों में विवेक, कुणाल, पिंकू, शुभम, आजाद, किशन शामिल हैं. एक युवक के सिर में चोट लगी है. सीटी स्कैन कराया गया है. युवकों के साथ आये लोगों ने बताया कि विश्वविद्यालय थाना पुलिस अस्पताल पहुंची थी और युवकों का बयान लिया.

युवकों ने बताया कि कुछ युवा हम लोगों के साथ आयी बहनों से छेड़खानी करना चाहते थे. विरोध किया, तो मारपीट करने लगे. युवकों के साथ आये लोगों ने पहले सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन कार्यक्रम में सुरक्षा नहीं मिली. स्थानीय युवक कार्यक्रम के दौरान हंगामा करने लगे. जख्मी युवक काफी डरे-सहमे हुए हैं. दो युवक को स्लाइन चढ़ाया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version