पीरपैंती (भागलपुर) : ईशीपुर-बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जाचौकी-गोड्डा मुख्य मार्ग पर सोमवार को अपने पति संग अपने दादा को मृत्यु से पहले देखने जा रही दो बहनों व एक बच्ची की मौत ट्रक से दबकर नामनगर के पास हो गयी.
घटना के बाद आक्रोषित लोगों ने ट्रक को रोक लिया व घायलों को बचाने के लिए अस्पताल ले जाने की व्यवस्था करने लगे, लेकिन झारखंड के ठाकुर गंगटी के मोठीया निवासी धनंजय ठाकुर की पत्नी मीरा देवी उसकी बहन काजल देवी (27) व धनंजय की पुत्री नंदिनी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही ईशीपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा व मिर्जाचौकी के आरक्षी निरीक्षक राम सागर तिवारी सदलबल घटनास्थल पहुचे.