आज से 26 तक छिटपुट बारिश के आसार

भागलपुर : शुक्रवार को कुछ देर के लिए हल्की फुहारों ने उमस भरी गर्मी से लोगों को और भी बेचैन रखा. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आज से 26 जून तक बारिश के आसार हैं. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. आगामी एक सप्ताह तक तापमान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 3:12 AM

भागलपुर : शुक्रवार को कुछ देर के लिए हल्की फुहारों ने उमस भरी गर्मी से लोगों को और भी बेचैन रखा. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आज से 26 जून तक बारिश के आसार हैं. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. आगामी एक सप्ताह तक तापमान में गिरावट के आसार नहीं हैं.

बिजली भी दे रही दगा
शुक्रवार को भी बिजली लोगों को राहत नहीं पहुंचा सकी. लाइन में खराबी व लोड शेडिंग से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पूरे दिन बिजली की अघोषित कटौती होती रही. मायागंज पावर सब स्टेशन में ब्रेकर खराब होने से मायागंज फीडर साढ़े चार घंटे के करीब बंद रहा. एसएसपी आवास सहित आसपास के इलाके में शाम तक बिजली आयी. इससे ज्यादा खराब स्थिति बरारी पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाके में रही. हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी का लोड बढ़ने से हर लगातार बिजली कटौती होती रही.
तिलकामांझी फ्यूज कॉल सेंटर रहने लगा फेल
विद्युत सब डिवीजन, तिलकामांझी से जुड़े इलाके के लोगों की सेवा-सुविधा के लिए खोल गया फ्यूज कॉल सेंटर लगभग फेल हो गया. कोई भी उपभोक्ता अपनी समस्या के साथ फोन करता, तो कर्मियों द्वारा शिकायत दर्ज नहीं की जाती है. कर्मियों द्वारा यह कह दिया जाता है कि अभी लाइन मैन नहीं है, इसलिए सुबह फोन करें. वहीं, अगर किसी की शिकायत दर्ज कर भी ली जाती है, तो समाधान करने में घंटों लग जाता है.

Next Article

Exit mobile version