स्मार्ट सिटी की योजनाओं का टेंडर 45 दिन में

भागलपुर : निगम के नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि स्मार्ट सिटी की सभी योजनाओं का टेंडर 45 दिन के अंदर निकल जायेगा. 900 करोड़ रुपये का टेंडर डालने के लिए संवेदकों को आमंत्रित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अबतक ढाई साल में 30 करोड़ का काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2019 2:56 AM

भागलपुर : निगम के नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि स्मार्ट सिटी की सभी योजनाओं का टेंडर 45 दिन के अंदर निकल जायेगा. 900 करोड़ रुपये का टेंडर डालने के लिए संवेदकों को आमंत्रित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अबतक ढाई साल में 30 करोड़ का काम हो चुका है. भारत सरकार के निर्देश पर स्मार्ट सिटी, हाउस फॉर ऑल व अमृत योजना के प्रचार प्रसार किया जा रहा है.

नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट रोड, रिवर फ्रंट, कचरा प्रबंधन, लाजपत पार्क व कलाकेंद्र का सौंदर्यीकरण समेत कई प्रोजेक्ट हैं. 24 किलोमीटर लंबे स्मार्ट रोड में ड्रेनेज, सीसीटीवी से कंट्रोल व कमांड और अंडरग्राउंड बिजली होगी. इसमें जीरोमाइल से नाथनगर तक एनएच-80, तिलकामांझी से आदमपुर व चंपानगर, बरारी रोड, भीखनपुर रोड समेत अन्य क्रॉसिंग सड़कें हैं. रिवर फ्रंट के साथ साथ-पांच गंगाघाट का सौंदर्यीकरण होगा. इसके अलावा बुडको की ओर से पांच वार्डों में ड्रेनेज सिस्टम बनाया जा रहा है. शहर में 18 जगह शौचालय निर्माण का काम जारी है.

Next Article

Exit mobile version