BhagalpurNews:स्कूलों और कॉलेजों में 21 मई से होगी 12 वीं की मासिक परीक्षा

सभी स्कूलों व कॉलेजों में 12वीं की मासिक परीक्षा 21 मई से शुरू होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:28 PM

सभी स्कूलों व कॉलेजों में 12वीं की मासिक परीक्षा 21 मई से शुरू होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. सभी प्रधानाध्यापकों और प्राचार्यों को 19 मई तक हर हालत जिला शिक्षा कार्यालय से प्रश्न पत्र उठाव करने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा 21 मई से शुरू होकर तीन जून तक चलेगी. पहली पाली में सुबह 6.30 से आठ बजे तक, जबकि जबकि दूसरी पाली में सुबह 8.30 से 10.00 बजे परीक्षा होगी. इस परीक्षा में जिले के 50 हजार स्टूडेंट्स के शामिल होने की संभावना है. परीक्षा में सभी छात्र-छात्राओं का सम्मिलित होना अनिवार्य है. शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द करने की कार्रवाई की जा सकती है.

मैट्रिक और इंटर में फेल स्टूडेंट्स को फिर मिला एक मौका

वर्ष 2024 में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को जन शिक्षा निदेशालय ने आसानी से परीक्षा पास करने का एक मौका दिया है. विद्यार्थी फेल विषयों के साथ न्यूनतम तीन विषयों की परीक्षा देकर पास कर सकेंगे. इस बाबत बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड के मुख्य कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार ने जिले के सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता को अभियान चला कर 31 मई तक परीक्षा आवेदन भरवाने का निर्देश दिया है. इस परीक्षा में विगत पांच वर्षों में अनुत्तीर्ण हुए स्टूडेंट्स परीक्षा दे सकते हैं. परीक्षा में न्यूनतम तीन और अधिकतम चार विषयों की परीक्षा में भाग लेना बाध्यकारी है. परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रति विषय परीक्षा शुल्क 615 रुपये और प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 100 रुपये देने होंगे. परीक्षा जून में आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version