Loading election data...

13 लीटर शराब बरामद

13 लीटर शराब बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 11:47 PM

जीरोमाइल पुलिस ने अपने क्षेत्र में गश्ती के दौरान रविवार देर रात अज्ञात स्थल से एक झोले में रखे देसी शराब की खेप को बरामद किया है. मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरु8 केस दर्ज कर बरामद 13 लीटर शराब को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस जीप को देख एक अंजान व्यक्ति अपना झोला छोड़ अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गया. झोले की जांच करने पर उसमें रखे 13 लीटर विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया है. कांवरियों से लूटपाट मामले में जांच जारी, सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन जीरोमाइल चौक पर रविवार देर रात कांवरियों व राहगीरों से अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की थी. उक्त मामले में आवेदन दिये जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामले में जीरोमाइल चौक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का अवलोकन किया गया है. हालांकि रात का वक्त होने की वजह से फुटेज स्पष्ट नहीं है. जिन अपराधियों के चेहरे दिख रहे हैं उन्होंने नकाब पहना हुआ है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुरलीधर साह ने बताया कि मानवीय सूत्रों से अपराधियों का पता लगाया जा रहा है. लूटपाट करने वाले अपराधी नशेड़ी प्रतीत हो रहे हैं. हालांकि जांच और गिरफ्तारी के बाद ही इसकी पुष्ट हो सकेगी. होमगार्ड जवानों ने 21 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना वर्षों से लंबित होमगार्ड जवानों की 21 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध तरीके से चलाये जा रहे आंदोलन के तहत सोमवार को पहले जुलूस निकाला गया और फिर समाहरणालय परिसर में धरना का आयोजन किया गया. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तेल आयेजित धरना के दौरान जवानों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रखा. ओर जिला के अधिकारियों से उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने की मांग की. धरना का नेतृत्व जिला संघ के अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद यादव और जिला सचिव विभाष कुमार झा ने की. जिसमें दिनेश ठाकुर, सत्यनारायण मालाकार, राधामोहन यादव, अमन कुमार, प्रिंस कुमार, गणेश मिश्रा, प्रकाश पासवान, सुधांशु कुमार, शंकर प्रसाद यादव, बीरेंद्र पासवान, लक्ष्मण राय, मनोज कुमार, अंजनी कुमार, मो मजहर अली, शंभू यादव, ब्रजेंद्र झा, विजल कुमार भारतीय, नंद किशोर दास आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version