भागलपुर : खड़हारा से सुल्तानगंज जाने वाली संचरण लाइन (1.32 लाख वोल्ट) शुक्रवार शाम करीब सात बजे अचानक गड़बड़ा गयी. इसके साथ ही सुल्तानगंज समेत तारापुर, शाहकुंड, शंभुगंज, बेलहर व खड़गपुर विद्युत उपकेंद्र की बिजली ठप हो गयी. लगभग सवा घंटे तक श्रावणी मेला (सुल्तानगंज) में आपूर्ति शून्य रहा. इससे भागलपुर, खड़हारा व सुल्तानगंज से लेकर पटना तक हलचल मच गयी.
बोर्ड हेड क्वार्टर से पल-पल की रिपोर्ट लेनी शुरू हो गयी. लगातार ट्रायल के बाद भी बिजली टिक नहीं रही थी. ट्रांसमिशन के अधिकारियों पर बिजली आपूर्ति बहाल कराने का दबाव बनना शुरू हो गया. संयोग है कि रात करीब 8.15 बजे अंतिम ट्रायल जैसे ही लिया गया, वैसे ही बिजली होल्ड कर गयी और आपूर्ति शुरू होने लगी. ट्रांसमिशन के इंजीनियर फॉल्ट का कारण बता नहीं सके. संचरण लाइन गड़बड़ाने से सुल्तानगंज में घाट किनारे से लेकर कांवरिया पथ तक अंधेरे में डूबा रहा. कांवरियों ने अंधेरे में गंगा स्नान किया और बाबा धाम के लिए जल उठाया. इसके बाद भी बेलहर तक उन्हें बिजली नहीं मिली. टॉर्च की रोशनी में ही कांवरिया पथ पर चलने की विवशता बनी रही.
अभी भी एक ही पावर ट्रांसफारमर पर टिकी है आपूर्ति
श्रावणी मेले की बिजली 20 एमवीए के एक ही पावर ट्रांसफारमर पर निर्भर है. श्रावणी मेले को छह दिन बीत चुके हैं और न तो साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी व्यवस्था दुरुस्त कर सकी है और न ही सरकार इसमें दिलचस्पी ले रही है. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में घोर बिजली संकट है. इस दिन की तैयारी साल भर से होती है और उद्घाटन के दिन ही मदरिया ग्रिड में आग लगने से सारी तैयारियां टांय-टांय फिस हो गयी. यहां तीन पावर ट्रांसफारमर हैं. आग लगने से एक पावर ट्रांसफारमर जल गया. दूसरा ट्रांसफारमर हाल के कुछ दिन पहले लगने के साथ ही खराब हो गया. बाकी बचे तीसरे ट्रांसफारमर से आपूर्ति हो रही है.
छठे दिन भी नहीं मिली बिजली
शाहकुंड : शाहकुंड प्रखंड में बिजली आपूर्ति लगातार छठे दिन भी ठप रही. बिजली संकट के कारण सरकारी कार्यालय से लेकर अन्य कार्य बाधित हैं. बासुकीनाथ धाम जानेवाले कांवरिया टॉर्च की रोशनी के सहारे यात्र कर रहे हैं. शाहकुंड ग्रिड से 33 हजार के तार में फॉल्ट की समस्या आम बात है. सुल्तानगंज ग्रिड के सूत्रों के अनुसार शाहकुंड ग्रिड में फॉल्ट व ब्रेकर में खराबी के कारण ही मदरिया ग्रिड में आग लगी थी. मदरिया ग्रिड के पदाधिकारी शाहकुंड से फॉल्ट का क्लीयरेंस लेने के बाद ही शाहकुंड को विद्युत आपूर्ति करने के बारे में सोच रहे हैं. एसडीओ राजीव रंजन ने बताया कि मदरिया ग्रिड के सहायक अभियंता से दो घंटे बिजली की मांग की गयी थी, लेकिन नहीं मिली.
युवा कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी
सुल्तानगंज युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शोएब आलम उर्फ चांद ने चेतावनी दी है कि यदि शाहकुंड को 24 घंटे के अंदर बिजली आपूर्ति नहीं की गयी, तो ग्रिड में तालाबंदी कर सड़क जाम किया जायेगा.
कहती हैं सहायक कार्यपालक अभियंता
मदरिया ग्रिड की सहायक कार्यपालक अभियंता इंजिला कुमारी ने बताया कि शाहकुंड में आई खराबी का क्लीयरेंस मिलने के बाद शनिवार को आपूर्ति की जायेगी. वरीय पदाधिकारी से शनिवार को इस मामले में बात की जायेगी.
कस्टमर केयर सेंटर में तोड़फोड़
भागलपुर : लो वोल्टेज से आजीज सरकुल्लाचक के लोगों ने शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे मिरजानहाट स्थित फ्रेंचाइजी कंपनी के कस्टमर केयर सेंटर में धावा बोल कर्मचारियों को खरीखोटी सुनाई व अधिकारियों को बुलाने की मांग की. एक घंटे बाद भी फ्रेंचाइजी कंपनी का कोई अधिकारी जब नहीं पहुंचा, तो आक्रोशितों ने कस्टमर केयर सेंटर में तोड़-फोड़ की व कर्मचारियों को बाहर निकाल सेंटर को बंद करा दिया.