इस बरसात भी निगम का कचरा शहर में ही सड़ेगा
बारिश से कनकैथी डंपिंग यार्ड तक कचरा ढोने में गाड़ियों को रही मुश्किल लगातार निगम सरकार की योजनाएं बनीं, लेकिन शहर से कचरा निस्तारण का नहीं तलाशा गया कोई ठोस उपाय. कनकैथी में बाउंड्री वाल व सड़क निर्माण के लिए काफी पहले ही हो चुका है टेंडर, वर्क ऑर्डर भी हुआ जारी, लेकिन काम अब […]
- बारिश से कनकैथी डंपिंग यार्ड तक कचरा ढोने में गाड़ियों को रही मुश्किल
- लगातार निगम सरकार की योजनाएं बनीं, लेकिन शहर से कचरा निस्तारण का नहीं तलाशा गया कोई ठोस उपाय.
- कनकैथी में बाउंड्री वाल व सड़क निर्माण के लिए काफी पहले ही हो चुका है टेंडर, वर्क ऑर्डर भी हुआ जारी, लेकिन काम अब तक शुरू नहीं.
भागलपुर : इस बरसात भी स्मार्ट सिटी के लोग अपने आसपास कचरों के ढेर और इसकी बदबू झेलने को तैयार रहें. वजह है, बारिश शुरू होते ही निगम के डंपिंग यार्ड कनकैथी तक शहर से कचरा लेकर जाने वाली गाड़ियां वहां तक नहीं पहुंच पायेंगी. शुरुआती बारिश में ही मेन रोड से कनकैथी तक जाने वाली कच्ची सड़क तकरीबन पूरी तरह खराब हो चुकी है और अब वहां कचरा डंप करने के लिए गाड़ियों को पहुंचने में मुश्किल आ रही है.
एक हाइवा व नौ ट्रैक्टर से गिरा रहा कूड़ा : अभी निगम एक हाइवा व नौ ट्रैक्टर से कूड़ा कनकैथी डंपिंग यार्ड में गिरा रहा है. सड़क कच्ची है और बारिश से कीचड़ मय हो चुका है. इससे यहांं गाड़ियों को पहुंचने में परेशानी हो रही है.
निगम ने टेंडर निकाला, लेकिन वर्क ऑर्डर जारी करने में लग गये कई महीने
लगातार कचरा निस्तारण के लिए किरकिरी झेल रहे निगम ने कनकैथी में डंपिंग यार्ड चिह्नित किया और इसके तैयारी भी शुरू की, लेकिन नतीजा किसी मुकाम तक नहीं पहुंचा. निगम ने इसकी चहारदीवारी व सड़क बनाने के लिए टेंडर तो निकाला, लेकिन वर्क ऑर्डर जारी करने में ही विभाग ने कई महीने बिता दिये.
अब हालत यह है कि बारिश शुरू होते ही यहां तक कचरा लेकर गाड़ी को पहुंचने में भी मुश्किल आ रही है. इतना ही नहीं, इस बरसात जल जमाव होते ही बड़ी गाड़ियों को भी यहां पहुंचने में मुश्किल आनी शुरू हो जायेगी और शहर का कचरा बदबूदार ढेर बनकर शहर में ही पड़ा रह जायेगा.
हर दिन 300 मीट्रिक टन कूड़ा का होता है उठाव
48 ऑटो टिपर
09 बड़ा ट्रैक्टर
05 छोटा ट्रैक्टर
03 जेसीबी
04 कॉम्पैक्टर
01 हाइवा