टीएनबी व मारवाड़ी के संस्थापक का कोटा नामांकन लिस्ट से गायब
भागलपुर : बिहार बोर्ड ने भागलपुर के सौ साल से भी पहले से चली आ रही नामांकन की परंपरा को समाप्त कर दिया. टीएनबी कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज में नामांकन के लिए कॉलेजों के संस्थापक का भी कोटा होता था. लेकिन बिहार बोर्ड ने सारे सीटों के लिए सूची जारी कर दी. दरअसल उक्त दोनों […]
भागलपुर : बिहार बोर्ड ने भागलपुर के सौ साल से भी पहले से चली आ रही नामांकन की परंपरा को समाप्त कर दिया. टीएनबी कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज में नामांकन के लिए कॉलेजों के संस्थापक का भी कोटा होता था. लेकिन बिहार बोर्ड ने सारे सीटों के लिए सूची जारी कर दी. दरअसल उक्त दोनों कॉलेजों में कोटा की सीट पूर्व से निर्धारित है.
इसके तहत एनएसएस, मारवाड़ी वित्तीय समिति, खेल आदि कोटी के तहत करीब 100 सीटें है. दूसरी ओर कॉलेज को जमीन दान में देने वाले बनैली स्टेट के कोटा के तहत 60 से अधिक सीट है. लेकिन ऐसा पहली बार होगा कि कोटा सीट पर नामांकन नहीं हो पायेगा. मामले में दोनों कॉलेजों ने बिहार बोर्ड को पत्र भेजकर कोटा की सीट छोड़ने या बढ़ाने के लिए कहा है.
बताया जा रहा कि कोटा सीट पर ऐसे छात्रों का चयन किया गया है. अंक प्रतिशत 50 फीसदी से कम या कुछ अधिक है. मिली जानकारी के अनुसार पत्र के बाद बोर्ड ने साक्ष्य मांगा है. काॅलेज काे काेटा सीट के लिए विवि या सरकार से अनुमति मिली है. इसकी जानकारी मांगी है.