शोभायात्रा के साथ मौसी के घर पहुंचे भगवान जगन्नाथ

निकली भव्य रथयात्रा सात दिनों के बाद पुन: भगवान पहुंचेंेगे अपने घर भागलपुर : शहर के विभिन्न स्थानों नया बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर, गिरधारी साह हाट व बड़ी बाटा समीप मंदिर से गुरुवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गयी. जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा का स्वागत किया. भगवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2019 3:03 AM

निकली भव्य रथयात्रा

सात दिनों के बाद पुन: भगवान पहुंचेंेगे अपने घर
भागलपुर : शहर के विभिन्न स्थानों नया बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर, गिरधारी साह हाट व बड़ी बाटा समीप मंदिर से गुरुवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गयी. जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा का स्वागत किया. भगवान जगन्नाथ को मौसी के घर पहुंचाकर कार्यक्रम का समापन हुआ. सात दिन के बाद फिर रथयात्रा कर भगवान जगन्नाथ अपने घर लौट आयेंगे.
गाजे-बाजे के साथ निकली रथयात्रा: नयाबाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर से रथ पर भगवान जगन्नाथ जी को लाइट बत्ती व फूलों से सजाकर विधिवत पूजन कर आसीन किया गया. गाजे-बाजे के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गयी. पंडित समीर मिश्रा एवं पंडित सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में शोभायात्रा नया बाजार से कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, सूजागंज, खलीफाबाग, खरमनचक, दीपनगर, बूढ़ानाथ चौक होते हुए फिर मंदिर में आकर पूरी हुई. रथ के साथ चलने वाले श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ का जयकारा लगा रहे थे. शोभायात्रा में सौरभ मिश्र, अभय घोष, आनंद कुमार, कैलाशनाथ वाजपेयी, नभय चौधरी, रंजीत मंडल, प्रो ब्रजकिशोर चौबे, प्रेमानंद झा, चंद्रशेखर पांडेय आदि शामिल हुए.
बाटा गली की रथ यात्रा : इधर, बाटा गली स्थित मंदिर से रथयात्रा निकल कर वेराइटी चौक, खलीफाबाग, खरमनचक, दीपनगर, बूढ़ानाथ चौक, नयाबाजार, स्टेशन चौक होते हुए फिर मंदिर पहुंच कर पूरी हुई. इससे पहले भगवान की आरती हुई. रथयात्रा में सेवायत सुशील कुमार मिश्रा, मुकेश मिश्रा, राकेश मिश्रा, संतोष ठाकुर, नीतू ठाकुर, प्रिया मिश्रा समेत सौ से अधिक श्रद्धालु शामिल थे.
गिरधारी साह हाट की रथयात्रा में गूंजा जयकारा: गिरधारी साह हाट की रथयात्रा हाट स्थित मंदिर परिसर से निकाली गयी, जो स्टेशन चौक, मुख्य बाजार व आसपास क्षेत्रों में घुमाकर मंदिर में पूरी हुई. रथयात्रा में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ की जयकारा से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया. रथयात्रा का नेतृत्व राजीव तिवारी ने किया. कार्यक्रम में डाॅ साम्बे, मिथिलेश कुमार, महादेव प्रसाद साह, प्रवीण कुमार साह, मो जावेद आदि का योगदान रहा.
सात दिन बाद लौटेंगे वापस अपने घर: पंडित सौरभ मिश्रा ने बताया कि आषाढ़ द्वितीया काे पुष्य नक्षत्र में भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर विराजमान होकर अपनी मौसी के घर पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version