भागलपुर : मायागंज अस्पताल अधीक्षक के निर्देश के बाद भी मरीज को बाहरी दवा लिखा जा रहा है. यह लापरवाही अस्पताल में शुक्रवार को दिखा. जहां मरीज का रिपोर्ट तब तक नहीं बनायी गयी, जब तक वह बाहर से दवा खरीद कर नहीं लाया. इमरजेंसी में शुक्रवार खरीक थाना क्षेत्र निवासी कोरईया गांव निवासी भूषण कुमार की पत्नी पूनम देवी प्रसव दर्द के साथ भर्ती हुई. दोपहर बाद ऑपरेशन से उसे बेटी हुई. पूनम हेपेटाइटिस बी की रोगी है.
Advertisement
डॉक्टर ने कहा : उस दुकान से दवा लाओ िबल िदखाओ, बोले अधीक्षक : जांच करूंगा
भागलपुर : मायागंज अस्पताल अधीक्षक के निर्देश के बाद भी मरीज को बाहरी दवा लिखा जा रहा है. यह लापरवाही अस्पताल में शुक्रवार को दिखा. जहां मरीज का रिपोर्ट तब तक नहीं बनायी गयी, जब तक वह बाहर से दवा खरीद कर नहीं लाया. इमरजेंसी में शुक्रवार खरीक थाना क्षेत्र निवासी कोरईया गांव निवासी भूषण […]
इस वजह से डॉक्टर ने मरीज के परिजनों को हेपेटाइटिस का वैक्सीन बच्ची को लगवाने के लिए कहा . रोगी के भैसुर मधुसूदन कुमार इमरजेंसी में आये और जूनियर डॉक्टर के पास पहुंचे. डॉ ने पर्ची पर दवा लिख कर एक खास दुकानदार से इसे खरीद कर लाने का निर्देश दिया.
साथ ही हिदायत दी कि उसी दुकान से दवा लेकर आना साथ में बिल ले लेना, तब की रिपोर्ट बनेगा. निर्देश के बाद मधुसूदन दवा दुकान गया और 4300 रुपया का दवा व वैक्सिन लेकर आया. इसके बाद वरीय चिकित्सक की मौजूदगी में बच्ची को वैक्सिन लगाया गया. बच्ची अपनी मां के साथ स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग के वार्ड में भर्ती है.
इस बाबत मायागंज अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा मामला गंभीर है. इसकी जांच खुद करेंगे साथ ही जो दोषी डॉक्टर होंगे, उस पर कठोर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement