19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण का संरक्षण जरूरी

भागलपुर: ग्लोबल इन्वायरमेंटल ऑर्गेनाइजेशन (जियो) की ओर से महादेव सिंह कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन कर्नल ओंकार शर्मा ने किया. श्री शर्मा ने कहा कि आने वाली पीढ़ी अब अपने साथ दो बोतल रखेगी. एक पानी के लिए तथा दूसरा ऑक्सीजन के लिए. कथनी व करनी […]

भागलपुर: ग्लोबल इन्वायरमेंटल ऑर्गेनाइजेशन (जियो) की ओर से महादेव सिंह कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन कर्नल ओंकार शर्मा ने किया. श्री शर्मा ने कहा कि आने वाली पीढ़ी अब अपने साथ दो बोतल रखेगी. एक पानी के लिए तथा दूसरा ऑक्सीजन के लिए.

कथनी व करनी में एकरूपता लाना आवश्यक है. विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की भी आवश्यकता है. मुख्य अतिथि के रूप में सिटी डीएसपी वीणा कुमारी ने कहा कि पर्यावरण हमारे चारों ओर व्याप्त है, इसमें वायु व थल सम्मिलित है. वायु हमारी जीवन शक्ति है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ केडी प्रभात ने की. डॉ प्रभात ने कहा कि जियो ने जन्म और मृत्यु पर दो-दो वृक्ष लगाने को अपने संकल्प में सुधार करते हुए मनुष्य के जीवन से जुड़ी प्रत्येक तिथियों पर पौध रोपण करने का निर्णय लिया.

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत जियो सचिव डॉ विभु कुमार राय ने विषय प्रवेश कराते हुए की. कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ प्रभाकर प्रसाद सिंह ने दिया और मंच संचालन प्रकाश चंद्र गुप्ता ने किया. मौके पर डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ फारूक अली, डॉ एसएम अकील अहमद, डॉ अशोक कुमार सिंह, राधा मोहन पांडेय, नरेश मोहन झा, चंद्र मणि पांडेय, राजेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे.

इसी दौरान कार्यकारिणी में संशोधन करते हुए संजय सिंह को प्रधान संरक्षक, केशव रंजन को अध्यक्ष, माखन लाल दास को उपाध्यक्ष, मनोज कुमार पंडित को महामंत्री, बाल्मिकी मंडल व अंजली घोष को मंत्री, संजय मिश्र को संयोजक, उषा सिन्हा को कोषरक्षक, कपिलदेव को कार्यक्रम मंत्री, चक्रधर प्रसाद सिंह को प्रवक्ता चयनित किया गया.

इस मौके पर ग्राम दीदी, माया तेतर, सूर्या जनमानस, संकल्प, युवा, भागलपुर जिला ग्राम, भाग्य श्री आदि संस्थाओं ने हिस्सा लिया. दी भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से उर्दू बालिका उच्च विद्यालय, आसानंदपुर में पर्यावरण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संगठन आयुक्त विपिन कुमार सिंह ने की. इस मौके पर जिला सचिव निरंजन कुमार मालवीय, डा फारुक अली, प्रकाश चंद्र गुप्ता, अमरेना सेराज, वीणा सिन्हा, राजकुमार आदि उपस्थित थे.

राढ़ी बांधव समिति की ओर से सुरखीकल स्थित कार्यालय में गोष्ठी हुई. इस दौरान योग शिविर लगाया गया. योग गुरु अश्विनी कुमार ने योग की शिक्षा दी. इस मौके पर शैलेश कुमार दास, सोमेन कुमार घोष, प्रो रामचंद्र घोष, चितरंजन घोष, द्विजेंद्र मोहन दास, राजेंद्र दास, प्रदीप दास, सुचित लाल घोष, उमा घोष, सुनीता घोष, रूबी दास, अंजली घोष, प्रणव दास, रूपेश, अभय घोष आदि उपस्थित थे. अद्वितीय सामाजिक एवं सांस्कृतिक सर्व कल्याण संस्था की ओर से भी सुरखीकल स्थित कार्यालय में संगोष्ठी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें