15 दिनों में रनवे तैयार होने की संभावना : डीएम
भागलपुर: हवाई अड्डा रनवे का कार्य अगले 15 दिनों में पूरा होने की संभावना है. इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. यह बात डीएम प्रेम सिंह मीणा ने बतायी. उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा पर सुरक्षा, एंबुलेंस व बिजली आदि की व्यवस्था एयरवेज कंपनी को स्वयं करनी होगी. शुरुआत में प्रशासन की […]
भागलपुर: हवाई अड्डा रनवे का कार्य अगले 15 दिनों में पूरा होने की संभावना है. इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. यह बात डीएम प्रेम सिंह मीणा ने बतायी. उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा पर सुरक्षा, एंबुलेंस व बिजली आदि की व्यवस्था एयरवेज कंपनी को स्वयं करनी होगी.
शुरुआत में प्रशासन की ओर से कुछ समय के लिए सुरक्षा की व्यवस्था की जा सकती है, लेकिन लंबे समय के लिए इसकी व्यवस्था एयरवेज कंपनी को ही करनी होगी. हालांकि इन सब मुद्दों को लेकर सरकार स्तर से एयरवेज कंपनी की बातचीत चल रही है. वहां से जो निर्देश मिलेगा, उसी के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डीएम श्री मीणा ने बताया कि रनवे के अलावा हवाई अड्डा की चहारदीवारी की भी स्वीकृति मिल चुकी है. एक-दो दिनों में इस संबंध में भी चिट्ठी मिल जायेगी और फिर उसके लिए भी टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इसके बाद कंपनी को उड़ान भरने के लिए यहां से एनओसी दे दी जायेगी.