भागलपुर: भागलपुर नेशनल कॉलेज जो कभी इवनिंग कॉलेज के नाम से जाना जाता था दूर दराज के छात्रों की पसंद बनता जा रहा है.
इस कॉलेज की स्थापना 1960 में हुई थी. 1998 में सिंडिकेट द्वारा इसका नाम बीएन कॉलेज रखा गया. इस कॉलेज में डिग्री के अलावा दो वोकेशनल कोर्स चलाये जाते हैं. इसकी शुरुआत कुछ समय पहले ही हुई है. वोकेशनल कोर्स के लिए यह कॉलेज भी छात्रों की पसंद है. इस कॉलेज में आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स तीनों संकाय से स्नातक कोर्स होता है. खासकर यहां इतिहास, समाजशास्त्र व राजनीति विज्ञान पढ़ने वाले स्टूडेंड की ज्यादा भीड़ होती है.
आर्ट्स में यहां पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, अंगरेजी, हिंदी व उर्दू की पढ़ाई होती है. वहीं साइंस में फिजिक्स, केमेस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी व मैथ्स की पढ़ाई होती है. वहीं इस कॉलेज में दो वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होती है.