11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन थर्स्ट से स्टेशन पर हड़कंप, सात वेंडर गिरफ्तार, मची भगदड़

भागलपुर : लाेकल ब्रांड के नाम से ट्रेन में पानी बेचने वालों के खिलाफ रेल मुख्यालय को लगातार यात्री शिकायत कर रहे थे. सोमवार को आरपीएफ महानिदेशक (डीजी) अरुण कुमार ने ऐसे वेंडरों के खिलाफ ऑपरेशन थर्स्ट अभियान चलाया. मालदा रेल मंडल के सभी मुख्य स्टेशन में ऐसे वेंडरों के खिलाफ अभियान चलने से हड़कंप […]

भागलपुर : लाेकल ब्रांड के नाम से ट्रेन में पानी बेचने वालों के खिलाफ रेल मुख्यालय को लगातार यात्री शिकायत कर रहे थे. सोमवार को आरपीएफ महानिदेशक (डीजी) अरुण कुमार ने ऐसे वेंडरों के खिलाफ ऑपरेशन थर्स्ट अभियान चलाया. मालदा रेल मंडल के सभी मुख्य स्टेशन में ऐसे वेंडरों के खिलाफ अभियान चलने से हड़कंप मच गया. ट्रेन की बाेगी से लेकर प्लेटफार्म तक यह अभियान चला. जिसमें 318 बोतल पानी 17 अवैध वेंडरों से बरामद किया गया.

आरपीएफ इंस्पेक्टर एके सिंह ने बताया सीनियर कमांडेंट के नेतृत्व में मालदा रेल मंडल के सभी मुख्य स्टेशन पर अभियान चलाया गया. इस दौरान भागलपुर समेत 17 अवैध वेंडरों को प्लेटफॉर्म, फूड प्लाजा और ट्रेनों में लोकल पानी बेचने वालों को पकड़ा गया. सभी लोकल पानी को बोतल में भरकर बेच रहे थे. कई कार्टून पानी भी बरामद किया गया.

ये सभी रेलवे से बिना एनओसी लिये पानी बेच रहे थे. जिसकी शिकायत लगातार अधिकारियों को मिल रही थी. जिसके बाद यह अभियान आरंभ किया गया. इस अभियान में मो चांद, विपिन कुमार और संजय यादव समेत चार वेंडरों को लोकल ब्रांड के पानी बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें