10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लायंस क्लब ऑफ गंगेज का जल संरक्षण अभियान

जिला स्कूल रोड से हुई अभियान की शुरुआत भागलपुर : लायंस क्लब ऑफ भागलपुर गंगेज ने मंगलवार को नये सत्र 2019-20 की शुरुआत अपने सेवा कार्य जल रक्षक अभियान से किया. कार्य की शुरूआत जिला स्कूल रोड शिक्षण संस्थान से की गयी, उदघाटन पूर्व जोनल चेयरपर्सन लायन डॉ पंकज टण्डन ने किया. जल संरक्षण को […]

जिला स्कूल रोड से हुई अभियान की शुरुआत

भागलपुर : लायंस क्लब ऑफ भागलपुर गंगेज ने मंगलवार को नये सत्र 2019-20 की शुरुआत अपने सेवा कार्य जल रक्षक अभियान से किया. कार्य की शुरूआत जिला स्कूल रोड शिक्षण संस्थान से की गयी, उदघाटन पूर्व जोनल चेयरपर्सन लायन डॉ पंकज टण्डन ने किया. जल संरक्षण को लेकर जन जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर, पर्चा व स्टीकर आदि के साथ घर-घर जाकर लोगों को जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचय के बारे में जागरूक किया जाने का कार्य शुरू किया गया.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब ऑफ भागलपुर गंगेज के अध्यक्ष लायन अरुण कुमार घोष ने की. डॉ पंकज टण्डन ने कहा यदि अभी हम सभी सचेत नहीं होंगे, तो कल सिंचाई के लिए जल नहीं होगा. पेड़ पौधे, पशु सभी नहीं रहेगे अत: हमें अभी से सचेत होना चाहिए.

क्लब के सचिव लायन सुरेश कुमार वर्मा ने जागरूकता कार्य में सदस्यों की भागीदार को सराहा. अध्यक्ष लायन अरुण कुमार घोष ने कहा कि लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर गंगेज गंगा स्वच्छता अभियान के साथ-साथ अब मुख्य प्राथमिकता जल संरक्षण के कार्य को देगी. छात्र-छात्राओं के बीच पंपलेट बांट कर कर जागरूकता के कार्य की शुरूआत की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें