सदर अस्पताल में मिलेगी कैंटिन की सुविधा, लगेंगे सीसीटीवी कैमरा

भागलपुर : रोगी कल्याण समिति की बैठक बुधवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में हुई. बैठक में सदर अस्पताल परिसर में चार माह में कैंटिन खोलने का निर्णय लिया गया. साथ ही सदर अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. इससे पहले छह माह पहले के प्रस्ताव पर चर्चा हुई. सिविल सर्जन डॉ विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 2:43 AM

भागलपुर : रोगी कल्याण समिति की बैठक बुधवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में हुई. बैठक में सदर अस्पताल परिसर में चार माह में कैंटिन खोलने का निर्णय लिया गया. साथ ही सदर अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.

इससे पहले छह माह पहले के प्रस्ताव पर चर्चा हुई. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि अधिकतर काम को पूरा कर लिया गया है. इसके तहत पंखा व एसी लगायी गयी. इसे लेकर अनुमाेदन कर दिया गया. आगामी प्रस्ताव को लेकर बताया कि आउटडोर व इनडोर में बड़ा आरओ लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version