15 से चलेगी गोरखपुर देवघर मेला स्पेशल ट्रेन
सुबह 9:20 बजे ट्रेन पहुंचेगी भागलपुर, 9:30 में देवघर के लिए होगी रवाना भागलपुर :श्रावणी मेला में देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 15 जुलाई से गोरखपुर से देवघर के लिए मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन 15 अगस्त तक चलेगी. ट्रेन में सभी कोच सामान्य श्रेणी के होंगे. ट्रेन सुबह 9:20 बजे पहुंचेगी और […]
सुबह 9:20 बजे ट्रेन पहुंचेगी भागलपुर, 9:30 में देवघर के लिए होगी रवाना
भागलपुर :श्रावणी मेला में देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 15 जुलाई से गोरखपुर से देवघर के लिए मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन 15 अगस्त तक चलेगी. ट्रेन में सभी कोच सामान्य श्रेणी के होंगे. ट्रेन सुबह 9:20 बजे पहुंचेगी और 9:30 में भागलपुर से रवाना होगी. इसके देवघर पहुंचने का समय 2:30 बजे होगा. फिर देवघर से शाम 4:40 बजे भागलपुर के लिए चलेगी और रात 8:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का नंबर 05010 है.
मेला स्पेशल ट्रेन रात आठ बजे गोरखपुर से खुलेगी. गोरखपुर से खुलने के बाद यह ट्रेन चौरी-चौरा, देवरिया सदर, भटनी, मैरवा, सीवान, एकमा, छपरा, छपरा कचहरी, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, देसरी, महनार रोड, शाहपुर पटोरी, मोहीउद्दीन नगर, विद्यापति धाम, बछवारा, बरौनी, बेगूसराय होते हुए सुबह 5:45 बजे मुंगेर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 05019 अप देवघर से 16 जुलाई से हर शाम 4:40 बजे शाम खुलेगी.