भागलपुर : गबन की राशि व मनीशूट के लिए मांगे पैसे

भागलपुर : वर्ष 2016-17 में मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना के तहत एससी-एसटी के प्रथम व द्वितीय श्रेणी के पास छात्र-छात्राओं को राशि वितरित करने व सृजन घोटाले में गबन राशि को लेकर बैंक पर मनीशूट दायर करने का आवंटन मांगा गया है. डीएम प्रणव कुमार ने एससी-एसटी कल्याण विभाग के सचिव को पत्र लिखकर छात्रवृत्ति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2019 8:40 AM
भागलपुर : वर्ष 2016-17 में मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना के तहत एससी-एसटी के प्रथम व द्वितीय श्रेणी के पास छात्र-छात्राओं को राशि वितरित करने व सृजन घोटाले में गबन राशि को लेकर बैंक पर मनीशूट दायर करने का आवंटन मांगा गया है.
डीएम प्रणव कुमार ने एससी-एसटी कल्याण विभाग के सचिव को पत्र लिखकर छात्रवृत्ति की राशि वितरण के लिए 156.21 लाख और मनीशूट पर 2.5 लाख खर्च का आवंटन मांगा है. दरअसल, सृजन घोटाले के बाद छात्रवृत्ति की राशि चले जाने के कारा अनुसूचित जाति मेधावृत्ति मद में 201.46 लाख और अनुसूचित जनजाति मेधावृत्ति मद में 54.75 लाख रुपये की मांग की गयी थी.
इसमें 201.46 लाख के खिलाफ जिला कल्याण पटना ने 100 लाख रुपये आरटीपीएस के माध्यम से कराया गया था. मगर अनुसूचित जनजाति में मांग की गयी 54.75 लाख रुपये नहीं दिया गया. अनुसूचित जाति योजना में कुल 101.46 लाख रुपये व अनुसूचित जनजाति के लिए 54.75 लाख रुपये, यानी कुल 156.21 लाख रुपये की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version