बहू को जलाने के आरोपित ससुर को आठ साल की सजा
दहेज नहीं देने पर बेटे की दूसरी शादी करने की देता था धमकी भागलपुर : सप्तम अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने शुक्रवार को दहेज के लिए केरोसिन छिड़क बहू को जलाने के आरोपित ससुर महेंद्र पासवान को आठ साल जेल की सजा सुनाई है. इसके अलावा आरोपित को 10 हजार रुपये जुर्माना और नहीं […]
दहेज नहीं देने पर बेटे की दूसरी शादी करने की देता था धमकी
भागलपुर : सप्तम अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने शुक्रवार को दहेज के लिए केरोसिन छिड़क बहू को जलाने के आरोपित ससुर महेंद्र पासवान को आठ साल जेल की सजा सुनाई है. इसके अलावा आरोपित को 10 हजार रुपये जुर्माना और नहीं देने पर छह माह अतिरिक्त कारवास की सजा भुगतने का निर्देश दिया. इस मामले में आरोपित ससुर अपनी बहू को एक लाख रुपये दहेज नहीं देने पर बेटे की दूसरी शादी करवाने की धमकी देता और उसके साथ मारपीट करता था.
यह था मामला: कहलगांव के लगमा निवासी महेंद्र पासवान के बेटे शंभू पासवान से 29 अप्रैल 2007 को कटिहार के आदर्श नगर निवासी रवि पासवान की बहन निशा देवी की शादी हुई थी. कहलगांव के चारो धाम में हुई शादी के छह महीने बाद शंभू की सीआरपीएफ में नौकरी लग गयी. नौकरी लगने के बाद पिता महेंद्र पासवान अपनी बहू निशा देवी को ताना देने लगे कि शादी में कुछ दहेज नहीं मिला, जबकि बेटा उसका नौकरी करने लगा. महेंद्र दहेज के नाम पर एक लाख रुपये की राशि मांग रहा था. इस राशि के नहीं देने पर बेटे शंभू की दूसरी शादी करने की धमकी देता था. निशा देवी की तरफ से अपने भाई रवि पासवान और माता-पिता को दहेज के बारे में बताया. एक लाख की राशि देने में निशा देवी के माता-पिता असमर्थ थे.
निशा के साथ मारपीट की घटना को देखते हुए 18 जून 2007 को निशा की विदागिरी करवाकर दिल्ली जाने लगा. मगर कटिहार स्टेशन पर उनका बैग चोरी हो गया. इस कारण 21 जून 2007 को अपने बहनाई कन्हाई पासवान के साथ गांव लगमा आ गया. इस बारे में उसने महेंद्र पासवान को भी सूचना दी. 22 जून को कन्हाई के यहां महेंद्र आये और कहा कि निशा को ले जाने आये हैं. इसके बाद निशा अपने ससुर महेंद्र के साथ चली गयी.
लेकिन अगले ही दिन कन्हाई के पास सूचना आयी कि उसकी साली निशा ने आग लगा ली. इसके बाद कन्हाई व उसकी पत्नी नीतू, रवि पासवान निशा देवी के घर गये, तो देखा कि घर के अंदर निशा बुरी तरह जली हुई है. नीतू देवी ने निशा से पूछा कि यह सब कैसे हुआ, तो उसने कहा कि ससुर ने घर में बंद करके केरोसिन छिड़क आग लगा दिया. इस घटना को लेकर आइओ दल्लू चंद राम ने 28 अगस्त को महेंद्र के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया.