11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकल फॉल्ट बना परेशानी का सबब

भागलपुर: शहर में ब्रेक डाउन, शट डाउन, फ्यूज का उड़ना समेत तार टूट कर गिरने का सिलसिला अनवरत जारी है. शहरवासियों के कि लिए लोकल फॉल्ट जी का जंजाल बना है. इसे दूर करने में फ्रेंचाइजी कंपनी बहुत सफल नहीं है. भरपूर बिजली मिलने के बाद भी शहरवासी इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. […]

भागलपुर: शहर में ब्रेक डाउन, शट डाउन, फ्यूज का उड़ना समेत तार टूट कर गिरने का सिलसिला अनवरत जारी है. शहरवासियों के कि लिए लोकल फॉल्ट जी का जंजाल बना है. इसे दूर करने में फ्रेंचाइजी कंपनी बहुत सफल नहीं है.

भरपूर बिजली मिलने के बाद भी शहरवासी इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. सोमवार को तार टूट कर गिरने से भीखनपुर को अपराह्न् दो बजे से शाम करीब साढ़े छह बजे बिजली नहीं मिली. बिजली मिले 45 मिनट भी नहीं हुआ कि फिर भीखनपुर में तार टूट कर गिर गया. लगभग पौने घंटे बिजली बंद रही. इससे पहले सुबह से लेकर दोपहर तक दर्जनों बार बिजली में आपूर्ति में कटौती की गयी. यही हाल घंटा घर फीडर का रहा.

कट-कट मिलने वाली बिजली से लोगों की परेशानी बनी रही. बरारी व आसपास इलाके को भी पूरे दिन कट-कट कर बिजली मिली. रात में करीब नौ बजे अर्थ फॉल्ट के कारण डेढ़ घंटे बिजली बंद रही. विक्रमशिला फीडर को शाम चार बजे से बंद रखा गया. दक्षिणी शहर को शाम सात बजे के पहले बिजली नहीं मिल सकी. इसके बाद भी कट-कट कर बिजली मिलने का सिलसिला पूरी रात जारी रहा. कुल मिला शहर को नहीं के बराबर बिजली मिली. जबकि सबौर ग्रिड को भरपूर आपूर्ति के लिए 60 मेगावाट बिजली मिलती रही है.

साहेबगंज में टूटा तार तीन घंटे आपूर्ति ठप : सोमवार को साहेबगंज मोहल्ले में तार टूट कर गिर पड़ा. इस कारण तीन घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. सूचना मिलने के बाद समय इंजीनियर व लाइन मैन के नहीं पहुंचने से लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें