गार्ड राजेश नहीं मिला तो इंद्रजीत को मार दी गोली

भागलपुर : अपराधियों ने रविवार की रात मायागंज अस्पताल के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड इंद्रजीत को गोली मार दी. घटना रविवार रात दस बजे की है. अपराधी एक अन्य गार्ड राजेश की तलाश में पहुंचे थे, जब राजेश नहीं मिला तो इंद्रजीत पर ही गोली चला दी और फरार हो गये. इधर, गोली चलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2019 6:11 AM

भागलपुर : अपराधियों ने रविवार की रात मायागंज अस्पताल के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड इंद्रजीत को गोली मार दी. घटना रविवार रात दस बजे की है. अपराधी एक अन्य गार्ड राजेश की तलाश में पहुंचे थे, जब राजेश नहीं मिला तो इंद्रजीत पर ही गोली चला दी और फरार हो गये.

इधर, गोली चलने की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बाहर के दुकानदार जब तक कुछ समझ पाते अपराधी फरार हो गये. घटना की सूचना अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों को मिली तो सभी आक्रोशित हो गये. जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और नारेबाजी करने लगे.
डॉक्टरा ने मरीजों का इलाज भी बंद कर दिया. आंदोलन कर रहे चिकित्सक तत्काल अपराधी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इधर, गोलीबारी की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. खुद एसएसपी भी मायागंज अस्पताल पहुचे और चिकित्सकों को समझा-बुझाकर शांत किया.
इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में एक का नाम गोलू है. गोलू के साथ एक और युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. हालांकि एसएसपी ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है कि उक्त युवक घटना में शामिल है या नहीं.
पुलिस ने गोली लगने वाले गार्ड का भी बयान लिया. गार्ड राजेश का भी बयान दर्ज किया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बरारी, मोजाहिदपुर, तिलकामांझी व हबीबपुर थाना की पुलिस देर रात तक छापेमारी में जुटी रही.
कई थानों की पुलिस पहुंची अस्पताल : अस्पताल में गार्ड को गोली मारने की खबर जैसे ही पुलिस महकमे में पहुंची, अफरा-तफरी मच गयी. कई थानों की पुलिस मायागंज अस्पताल पहुंच गयी. बरारी थाना के अलावा कोतवाली, तिलकामांझी थाना की पुलिस पहुंची.
कुछ देर के बाद डीएसपी व फिर एसएसपी भी अस्पताल पहुंचे. एसएसपी आशीष भारती ने इमरजेंसी वार्ड पहुंच कर चिकित्सकों से बात की. इसके बाद बाहर निकले और इस घटना में शामिल अपराधियों के गिरफ्तार होने की जानकारी दी.
दो िगरफ्तार, तीसरे के िलए हो रही है छापेमारी
बाइक लगाने के सवाल पर गार्ड से विवाद हुआ था. इसके बाद तीन अपराधी बाइक से पहुंचे और घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने इस घटना में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक का नाम गोलू है. उसके साथ एक और युवक को पकड़ा गया है, जिसकी संलिप्तता की जांच चल रही है.
घटना में शािमल तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हबीबपुर इलाके का रहने वाला है. इस मामले में पुिलस ने एक बाइक भी जब्त की है. अस्पताल में हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर अस्पताल प्रशासन से बात की गयी है.
आशीष भारती, एसएसपी
शाम साढ़े चार बजे हुई बकझक, 10 बजे पहुंचे अपराधी और मारी गोली
जानकारी के अनुसार शाम साढ़े चार बजे ही अस्पताल में भर्ती एक मित्र की पत्नी से मिलने तीन युवक एक बाइक पर आये. उस समय गेट पर गार्ड राजेश की ड्यूटी थी. राजेश से बाइक लगाने के सवाल पर इन युवकों से बाताबाती हुई.
राजेश ने कहा कि बाइक लगाने की यह जगह नहीं है, इसी पर तीनों युवक उलझ गये. बाताबाती के बाद तीनों सबक सिखाने की बात कह अस्पताल से चले गये. इसके बाद रात लगभग दस बजे एक बुलेट पर सवार तीन युवक पहुंचे. जिस समय युवक पहुंचे थे, उस समय गेट पर इंद्रजीत की ड्यूटी लगी थी.
इंद्रजीत से युवकों ने पहलेवाले गार्ड केबारे में पूछा. जब बताया कि अब उसकी ड्यूटी नहीं है तो बुलेट पर बैठे युवक ने इंद्रजीत पर गोली चला दी. गोली इंद्रजीत को लगते ही अपराधी फरार हो गये. इधर, गोली की आवाज सुनते ही अस्पताल के बाहर दुकानदारों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि जब तक दुकानदार कुछ समझ पाते, अपराधी फरार हो चुके थे.
कहते हैं अधीक्षक
सुरक्षा गार्ड का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी एसएसपी को दे दी गयी है. सुरक्षा के लिए को लिखा जायेगा.
डॉ राम चरित्र मंडल, अधीक्षक, जेएलएनएमसीएच

Next Article

Exit mobile version