गुरु की शरण में जाने से जीवन का कल्याण होता है : आचार्य हरिनंदन

भागलपुर : गुरु की शरण में जाने से जीवन का कल्याण हो जाता है. पंच पापों से बच कर रहना चाहिए. मनुष्य शरीर बड़े भाग्य से मिलता है, लेकिन अगर जीवन में गुरु नहीं मिला, तो यह जीवन नरक में चला जाता है. उक्त बातें गुरु पूर्णिमा पर भक्तजनों से आचार्य हरिनंदन जी महाराज ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2019 3:53 AM

भागलपुर : गुरु की शरण में जाने से जीवन का कल्याण हो जाता है. पंच पापों से बच कर रहना चाहिए. मनुष्य शरीर बड़े भाग्य से मिलता है, लेकिन अगर जीवन में गुरु नहीं मिला, तो यह जीवन नरक में चला जाता है. उक्त बातें गुरु पूर्णिमा पर भक्तजनों से आचार्य हरिनंदन जी महाराज ने कही. गुरु सेवी भागीरथ बाबा ने गुरु के महत्ता पर प्रकाश डाला. सुबह से ही कुप्पा घाट परिसर में भक्तजनों की काफी भीड़ थी व कार्यक्रम शुरू हो गये थे.

भंडारे में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया. डॉ स्वामी गुरु प्रसाद ने बताया कि देश के कोने-कोने से नेपाल, झारखंड सहित कई राज्यों से भक्तजन पहुंचे थे. मौके पर प्रकाश बाबा, रमेश बाबा, संजय बाबा सहित आश्रम के सदस्य मौजूद थे. डॉ स्वामी गुरु प्रसाद ने बताया कि 2020 के मार्च एक-दो तारीख को अखिल भारतीय संतमत संतसंग का 109वां वार्षिक अधिवेशन फारबिसगंज के अररिया में होगा.

जिला अधिवेशन का लेकर 28 जुलाई को बैठक बुलायी गयी है. गुरु पूर्णिमा को लेकर शहर के गंगा घाटों पर स्नान करने को लेकर भीड़ जमा थी. गंगा में पानी बढ़ने से कई घाटों पर लोगों को स्नान करने में दिक्कत नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version