तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना
सबौर : मंगलवार को तेज धूप के कारण पारा चढ़ा. फिर शाम ढलते ही आकाश में बादल छा गये व तेज हवा से राहत मिली. आज से अगले तीन दिनों तक हल्की वर्षा की संभावना है. अाकाश में बादल छाये रहेंगे. बीएयू के ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र के अनुसार 17 से 21 जुलाई के लिए […]
सबौर : मंगलवार को तेज धूप के कारण पारा चढ़ा. फिर शाम ढलते ही आकाश में बादल छा गये व तेज हवा से राहत मिली. आज से अगले तीन दिनों तक हल्की वर्षा की संभावना है. अाकाश में बादल छाये रहेंगे. बीएयू के ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र के अनुसार 17 से 21 जुलाई के लिए मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि बुधवार से अगले तीन दिनों में कुल 21 मिमी तक वर्षा हो सकती है.
आकाश में बादल छाये रहेंगे. न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 33. 8 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत एवं उत्तरी पूर्वी हवा दो किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली.