स्मार्ट सिटी के लिए 20 पदों पर होगी नियुक्ति 20 को योजनाओं का खुलेगा टेक्निकल बिड

एचआर कंपनी तीन-तीन अभ्यर्थियों का चयन करेगी, इनमें एक का अंतिम रूप से चयन होगा फिर एक का फाइनल इंटरव्यू बोर्ड करेगा भागलपुर : स्मार्ट सिटी योजना को धरातल पर लाने के लिए नगर विकास विभाग ने काम को तेजी से करने को लेकर निर्देश दिया है. इसी निर्देश को लेकर भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2019 3:56 AM

एचआर कंपनी तीन-तीन अभ्यर्थियों का चयन करेगी, इनमें एक का अंतिम रूप से चयन होगा

फिर एक का फाइनल इंटरव्यू बोर्ड करेगा
भागलपुर : स्मार्ट सिटी योजना को धरातल पर लाने के लिए नगर विकास विभाग ने काम को तेजी से करने को लेकर निर्देश दिया है. इसी निर्देश को लेकर भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड व पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बीच योजना के छह कामों को लेकर नौ सौ करोड़ का एग्रीमेंट हुआ है. लेकिन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के काम को तेजी से बढ़ाने के लिए हैंड की काफी कमी है.
इसी को देखते हुए स्मार्ट सिटी लिमिटेड 20 पदों को लेकर चयन प्रक्रिया करेगा. इसको लेकर 20 जुलाई को टेक्निकल बिड खुलेगा. इन पदों पर एचआर कंपनी तीन-तीन अभ्यर्थियों का चयन कर स्मार्ट सिटी को देगा. फिर एक अभ्यर्थी का फाइनल चयन इंटरव्यू बोर्ड करेगा. इस चयन प्रक्रिया के बाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्य में तेजी आयेगी. जिस दिन टेक्निकल बिड खुलेगा उसी दिन एचआर कंपनी का चयन होगा.

Next Article

Exit mobile version