ओवरलोड ट्रकों के पासिंग इंट्री गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
नवगछिया/बिहपुर : झंडापुर ओपी थाना अंतर्गत एनएच 31 किनारे जय माता ढाबा में नवगछिया पुलिस ने छापेमारी कर ओवरलोड ट्रकों के पासिंग इंट्री गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. उस वक्त भी दोनों ट्रकों से वसूली कर रहे थे. गिरफ्तार युवक खगड़िया के भरतखंड निवासी ढाबा के संचालक गौतम सिंह व लखीसराय के कजरा […]
नवगछिया/बिहपुर : झंडापुर ओपी थाना अंतर्गत एनएच 31 किनारे जय माता ढाबा में नवगछिया पुलिस ने छापेमारी कर ओवरलोड ट्रकों के पासिंग इंट्री गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. उस वक्त भी दोनों ट्रकों से वसूली कर रहे थे.
गिरफ्तार युवक खगड़िया के भरतखंड निवासी ढाबा के संचालक गौतम सिंह व लखीसराय के कजरा निवासी अविनाश सिंह हैं. अविनाश शराब के नशे में था. दोनों के पास से पुलिस ने भिन्न-भिन्न लोगों के आधार कार्ड, फर्जी दस्तावेज, जिला परिवहन पदाधिकारी की रसीद, चेकबुक, एटीएम कार्ड व तीन मोबाइल फोन बरामद किये.
मोबाइल के टेक्स्ट मैसेज व व्हाट्सएप मैसेज में ट्रकों के नंबर और व इंट्री-पासिंग से संबंधित बातचीत का विवरण था. नवगछिया एसपी निधि रानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें कहा गया है कि दोनों गिरफ्तार युवक पासिंग इंट्री गिरोह के सरगना हैं. ये बिहार के अलावा झारखंड में भी पासिंग गिरोह का जाल बिछाकर ट्रकों से अवैध वसूली करते थे. इनके खिलाफ झंडापुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र में एनएच के किनारे स्थित जय माता दी लाइन होटल की आड़ में कुछ लोग ट्रक चालकों से पैसे लेकर इंट्री-पासिंग कराते हैं. इसके बाद एसपी ने एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में एक टीम गठित की.