सुल्तानगंज (भागलपुर) : सावन के पहले दिन बुधवार को जमकर बारिश हुई, जिससे तल्ख मौसम में नरमी आयी. सावन की पहली फुहार के बीच पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जल उठाकर लगभग एक लाख 50 हजार कांवरिया बाबाधाम रवाना हुए. बिहार के अलावा असम, बंगाल, दिल्ली, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड से आये कांवरियों ने पहले सावन को गंगाजल उठाया.
कच्चे घाटों पर फिसलन और बांस बैरिकेडिंग अस्त-व्यस्त हो जाने कांवरियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्था की जा रही है. बोल बम के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है, जोर से बोलो बोल बम… जैसे नारों से मेला क्षेत्र से लेकर कांवरिया पथ गूंज रहे हैं. कांवरिया मनोज झुनझुनवाला,रमेश वर्णवाल, सुरेश चौधरी, मनीराम आदि ने बताया कि बाबा की महिमा अपरंपार है.
सावन पहला दिन (कांवरिया अपडेट)
साधारण कांवरिया पुरुष 33582
साधारण कांवरिया महिला 22388
कुल 55970
डाक बम
पुरुष 233, महिला 02, कुल 235