टीएनबी की छात्रा ने फांसी लगा दी जान

भागलपुर : टीएनबी कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने मंगलवार रात अपने ही दुपट्टे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना ततारपुर थाना क्षेत्र के लालबाग कॉलोनी स्थित रामपूनित लॉज की है. 10 दिन पहले छात्रा रिमझिम पिता विकास उर्फ रिंकू चौरसिया अपनेघर खगड़िया के गोलझारी से वापस आयी थी. पिछले कुछ दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2019 5:07 AM

भागलपुर : टीएनबी कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने मंगलवार रात अपने ही दुपट्टे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना ततारपुर थाना क्षेत्र के लालबाग कॉलोनी स्थित रामपूनित लॉज की है. 10 दिन पहले छात्रा रिमझिम पिता विकास उर्फ रिंकू चौरसिया अपनेघर खगड़िया के गोलझारी से वापस आयी थी.

पिछले कुछ दिनों से रिमझिम परेशान थी. साथ रहनेवाली छात्रा ने बताया कि वह बार-बार खुद को खत्म करने की बात भी कहती थी. पूछने पर भी कुछ नहीं बोलती थी. बस इतना बोलती थी कि जीवन से तंग आ गये हैं, अब नहीं जीना. बार-बार समझाने का प्रयास करते थे लेकिन वह गुमसुम रहती थी. घटना की सूचना पर परिजन खगड़िया से मौके पर पहुंचे और हत्या का शक जाहिर किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरवाजा था बंद, रोशनदान से देखा तो लड़की थी लटकी : लॉज के दूसरे फ्लोर पर दो छात्रा एक कमरे में रहती थी. दूसरी धुआवे की रहने वाली छात्रा पार्ट वन में पढ़ती है. पुलिस को इसने बताया कि सोमवार को मां गांव से आयी थी. देर शाम तक जब उक्त छात्रा वापस रूम में नहीं आयी तो उसे फोन किया. वह बोली अपनी दोस्त के साथ हैं रात को इसी के साथ रहना है सुबह आयेंगे. मंगलवार को वह आयी. तबीयत खराब होने की वजह से हम अपने गांव चले गये.
बुधवार सुबह लॉज वापस आये. कमरा अंदर से बंद था. आसपास के रहनेवाले लड़के के साथ मकान मालिक को इसकी जानकारी दी. सुबह करीब नौ बजे का मामला था. मृतक का एक रिश्तेदार भी लॉज में रहता है. इसका कमरा भी हमारे कमरे के पास ही है. इसने रोशनदान से देखा तो छात्रा पंखे से लटकी थी. दरवाजा को धक्का देकर खोला गया. दुप्पटा काट कर लाश को नीचे उतारा गया. आगे इस छात्रा ने बताया आत्महत्या करनेवाली छात्रा कुछ दिनों से परेशान थी.

Next Article

Exit mobile version