पहली बार 24 घंटे में समीक्षा बैठक की कॉपी नगर आयुक्त ने मेयर को उपलब्ध करायी

भागलपुर : नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी ने 17 जुलाई को शहर के सफाई व्यवस्था को कैसे सही किया जाये और श्रावणी मेला में सफाई व्यवस्था को इसको लेकर स्वच्छता प्रभारी, सभी जोनल प्रभारी व उप नगर आयुक्त के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में लिये गये निर्णय की कॉपी 24 घंटे में मेयर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2019 3:03 AM

भागलपुर : नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी ने 17 जुलाई को शहर के सफाई व्यवस्था को कैसे सही किया जाये और श्रावणी मेला में सफाई व्यवस्था को इसको लेकर स्वच्छता प्रभारी, सभी जोनल प्रभारी व उप नगर आयुक्त के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में लिये गये निर्णय की कॉपी 24 घंटे में मेयर व डिप्टी मेयर को उपलब्ध करायी गयी.

यह पहली बार हुआ की 24 घंटे में ही किसी बैठक के कार्यवाही रिपोर्ट उपलब्ध करायी गयी है. इसी काॅपी को लेकर निगम के हर सामान्य बैठक में कार्यवाही की कॉपी नहीं मिलने के कारण पार्षदों में आक्रोश रहता था. पहली बार ऐसा हुआ, तो सबने इस कार्य को सराहा.

मेयर सीमा साहा ने कहा कि नगर आयुक्त की ओर से यह एक अच्छी पहल है. 18 जुलाई को दिन के लगभग साढ़े 12 बजे यह कॉपी डिप्टी मेयर राजेश वर्मा को भेजी गयी. डिप्टी मेयर ने कहा कि यह नगर आयुक्त के द्वारा अच्छी पहल है. इससे विकास कार्य बेहतर तरीके से होने के आसार बढ़े हैं. यह पहली बार हुआ कि हमलोगों को कार्यवाही की कॉपी उपलब्ध करायी गयी.
वहीं पूर्व डिप्टी मेयर सह पार्षद डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि यह बहुत बड़ी और सुखद पहल है. ऐसा लग रहा है अब शहर में विकास होगा और नगर आयुक्त पार्षदों के साथ मिलकर विकास कार्य को आगे ले जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version