एलटीटी एक्सप्रेस में गंदगी, बदबूदार टाॅयलेट, दर्ज करायी गयी शिकायत
भागलपुर : मैनपावर व संसाधन रहते हुए लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस अव्यवस्था के बीच भागलपुर से रवाना हो रही है. इस ट्रेन के प्रति जिम्मेदार अधिकारी अपनी आंखें मूंद ली हैं. ट्रेन की न तो सही से सफाई होती है और न इसमें पानी भरा जाता है. गंदा व बदबूदार टाॅयलेट रहता है. सुबह नौ बजे […]
भागलपुर : मैनपावर व संसाधन रहते हुए लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस अव्यवस्था के बीच भागलपुर से रवाना हो रही है. इस ट्रेन के प्रति जिम्मेदार अधिकारी अपनी आंखें मूंद ली हैं. ट्रेन की न तो सही से सफाई होती है और न इसमें पानी भरा जाता है. गंदा व बदबूदार टाॅयलेट रहता है. सुबह नौ बजे खुलने वाली इस ट्रेन में सुबह 8:50 बजे तक टीटीइ का भी पता नहीं रहता है.
एलटीटी एक्सप्रेस की हालत रविवार को भी कुछ ऐसी ही रही, जिस पर यात्री आक्रोशित हो गये. वहीं, यात्रियों की शिकायत पर सुविधा जायजा लेने मंडल उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य कुंज बिहारी झुनझुनवाला भी प्लेटफॉर्म पर पहुंच गये और उन्होंने खुद अव्यवस्था देखी. उन्होंने शौचालय में गंदगी देख शिकायत पुस्तिका में शिकायत दर्ज की.
शिकायत संख्या 660236 में सदस्य ने कहा है कि लंबी दूरी की ट्रेन में सफाई नहीं होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है. शौचालय से बदबू आ रही. ऐसे में करीब 38 घंटे का सफर करना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने यह जानकारी मंडल के वरीय अधिकारियों को भी दी है.
लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
मैनपावर व संसाधन रहते सफाई के नाम पर हो रही खानापूर्ति
मंडल उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य ने मंडल के वरीय अधिकारियों से भी की शिकायत