टीएमबीयू में शनिवार को सीनेट हॉल में 38वां छात्र दरबार आयोजित किया गया. विवि के सीनियर टीचर प्रो अशोक कुमार ठाकुर के हाथों 131 छात्र-छात्राओं को ऑनस्पॉट डिग्री दी गयी. कुल 168 मामले में छात्र दरबार में आया था. इसमें डिग्री से जुड़े 131 आवेदन, पीजी व यूजी के पेंडिंग रिजल्ट से 20 मामले, अंकपत्र के चार, एडमिट कार्ड के दो व उत्तर पुस्तिका के छाया प्रति के लिए 11 मामलों का निष्पादन किया गया. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि अबतक हो चुके छात्र दरबार में ही करीब 40 हजार डिग्री का वितरण किया गया है. जबकि ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में डिग्री के लिए आये आवेदन के अनुसार करीब एक लाख डिग्री वितरण किया गया है. वीसी प्रो जवाहर लाल के निगरानी में डिग्री छात्रों को प्रदान की गयी है. उन्होंने कहा कि पिछले साल जुलाई में कुलपति के नेतृत्व में छात्र दरबार का आयोजन किया गया था. वर्ष 2024 जुलाई को एक साल पूरा हो जायेगा. कार्यक्रम में परीक्षा विभाग के सभी कर्मचारी आदि मौजूद थे. ———– गर्मी व उमस से छात्र-छात्राएं रहे परेशान – सीनेट हॉल में आयोजित हुए छात्र दरबार में आये छात्र-छात्राएं उमस व गर्मी से परेशान रहे. दरअसल, सीनेट हॉल में करीब एक दर्जन एसी लगा है. कुछ साल पहले एसी का बाहरी आउटडोर को चोर ने उड़ाया लिया था. तब से अबतक करीब आधा दर्जन से अधिक एसी बंद है. केवल दो एसी व चार पंखा ही सीनेट हॉल में लगा है. ————– छात्रों ने बताया अपना दर्द, एक घंटा पहले बुलाया जाता – छात्र दरबार में आये छात्र-छात्राओं ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि एक घंटा पहले से उनलोगों को सीनेट हॉल में प्रवेश दिया जाता है. लेकिन सीनेट हॉल में गर्मी व उमस से परेशान हो जाते है. छात्रों ने कहा कि 12 बजे से छात्र दरबार शुरू होना था. करीब एक बजे से छात्र दरबार शुरू हुआ. ऐसे में सीनेट हॉल में गर्मी से बचने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं होने से उनलोगों को काफी परेशानी से जूझना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है