भागलपुर : नगर निगम की ओर से सभी 51 वार्डों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की योजना है. इसे लेकर जगह की तलाश की जा रही है. शीघ्र ही इस याेजना को धरातल पर उतारकर शहर के वाटर लेवल को सही किया जायेगा. उप नगर आयुक्त सह पीआरओ सतेंद्र वर्मा ने बताया कि नगर निगम इसे लेकर गंभीर है.
तीन सहायक अभियंता को पत्र लिखकर जगह चिह्नित करने को कहा गया है. तीन दिन के अंदर उन्हें सूची सौंपनी है. उन्होंने बताया कि आम लोगों की इसमें सहभागिता की जरूरत है, तभी निगम का अभियान सफल हो सकेगा. इसके लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. सबसे पहले निगम के भवन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सॉकपिट तैयार किया जायेगा.