नशेड़ी ने सरेआम छात्रा से की छेड़खानी, लोगाें ने पीटा

भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के सब्जी चौक पर मंगलवार रात नशे में धुत अपराधी नवनीत मिश्रा ने 15 वर्षीय दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी की. जिसके बाद लोगों ने उसकी पकड़ कर मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपित को अल्कोहल टेस्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2019 8:08 AM

भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के सब्जी चौक पर मंगलवार रात नशे में धुत अपराधी नवनीत मिश्रा ने 15 वर्षीय दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी की. जिसके बाद लोगों ने उसकी पकड़ कर मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस ने आरोपित को अल्कोहल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. इधर, छात्रा के लिखित आवेदन पर नवनीत के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट व शराब अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में पुलिस नवनीत का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
जानकारी के अनुसार नशे में धुत नवनीत रात करीब आठ बजे सब्जी चौक पर हंगामा कर रहा था. इसी दौरान फेरी रोड की रहने वाली एक 15 वर्षीय युवती वहां से गुजर रही थी. इसी दौरान आरोपित ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. इस पर छात्रा ने विरोध करते हुए शोर मचाया. जिसके बाद दर्जनों लोग मौके पर जुट गये और आरोपित की धुनाई शुरू दी.
बरारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि नवनीत के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. उसपर बरारी थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इससे पहले वह बरारी पुलिस के द्वारा जेल भी भेजा जा चुका है. नवनीत का रिश्तेदार पप्पू मिश्रा भी इलाके का कुख्यात अपराधी है. कुछ माह पहले ही पप्पू को हत्याकांड मामले में जेल भेजा गया था.

Next Article

Exit mobile version